WWE स्मैकडाउन का एक शानदार लाइव इवेंट हर्शे, पेन्सिलवेनिया में देखने को मिला। नए साल से पहले ब्लू ब्रांड के बड़े दिग्गजों ने यहां शिरकत की। एजे स्टाइल्स का मैच जिंदर महल के खिलाफ स्टील केज में हुआ। जबकि शार्लेट फ्लेयर का फैंस को 3 ऑन 1 हैंडीकैप मुकाबला हुआ। चलिए नजर डालते है स्मैकडाउन के लाइव इवेंट पर हुए सभी मुकाबलों पर-
द उसोज ने जेवियर वुड्स-कोफी किंग्सटन के साथ शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल को हराया। सिनकारा ने टाय डिलिंजर को मात दी। रुबी रायट और सारा लॉर्गन ने बैकी लिंच-नेओमी को हराया। ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीजांगो को ढेर किया। रैंडी ऑर्टन, नाकामुरा, बॉबी रूड ने बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन और केविन ओवंस को हराया । रूसेव, एडन इंग्लिश, मोजा राउली ने द एंसेंसन और जैक रायडर को दी मात। शार्लेट ने नटालिया, टमिना और कार्मेला को हराया। मेन इवेंट में चैंपियन एजे स्टाइल्स का मैच जिंदर महल के खिलाफ स्टील केज में हुआ। इस मुकाबले को स्टाइल्स ने जीत लिया।