इस बार का लाइव इवैंट ग्रीनविल में हुआ, और यहाँ कुछ बेहतरीन लड़ाई भी हुई। लाइव इवैंट में स्टोरीलाइन से अलग लड़ाई होती हैं, इसलिए ये और भी रोचक हो जाती हैं। पूरे लाइव इवैंट के रिज़ल्ट्स इस प्रकार हैं: *अपोलो क्रूज़ ने स्टारडस्ट को हराया *सेमी ज़ेन ने केविन ओवन्स को हराया लोगों ने यहाँ दोनों के लिए चीयर किया। ओवन्स ने हमेशा की तरह अच्छी कॉमेडी भी की। पूरे मैच में दोनों ही स्टार्स हावी रहे, अपर अंत में सेमी की जीत हुई। *बिग कैश ने डी-वॉन को हराया *शार्लेट ने नटालिया को हराया *उसोस ने ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन को हराया ये एक बेहतरीन मैच था। अरेना में बैठे लोग भी इस मैच में काफी शामिल थे। दोनों टीम्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। पर अंत में उसोस की जीत हुई। *डॉल्फ ज़िगलर ने बेरिन कोर्बिन को हराया *रोमन रेन्स ने शेमस को हराया ये इस इवैंट का मेन इवैंट था। लड़ाई में दोनों ही स्टार्स बेहतरीन लड़े। शेमस ने अपनी यहाँ पूरी जान लगा दी। आज यहाँ रोमन रेन्स के लिए काफी कम बूज थी। इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स का नाम भी काफी ज़्यादा लिया जा रहा था। पर एजे वहाँ नहीं आए। अंत में रोमन रेन्स की स्पीयर से जीत हुई।