WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट में हिडाल्गो में हुआ। कुछ फैंस ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर को देख रहे थे लेकिन कुछ WWE फैंस ने इस लाइव इवेंट में शिरकत की। इस लाइव इवेंट में कई सारे शानदार मैच देखने को मिले। जबकि सैमी जेन को टाइटल शॉट चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ मिला। दूसरी ओर MSG में यूएस चैंपियन बने एजे स्टाइल्स को अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करना पड़ा। इस मैच में एजे स्टाइल्स का सामना पूर्व यूएस चैंपियन केविन ओवंस और मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन से हुआ। नजर डलाते है स्मैकडाउन के इस लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजों पर-
-शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को हराया। -अमेरिकन एल्फा ने एडिनय इंग्लिश और एपिको को हराया। -रुसेव ने सिनकार को मात दी । -द उसोज ने द न्यू डे और हाइप ब्रोस को हराकर अपने टैग टीम खिताब को बरकरार रखा। -WWE चैंपियन जिंदर महल ने सैमी जेन को हराया। मैच के बाद जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स को बैकस्टेज सैमी जेन को मारने के लिए भेजा। -नेओमी , शार्लेट और बैकी लिंच ने कार्मेला, नटालिया और टमिना को मात दी। -यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने ट्रिपल थ्रेट मैच में बैरन कॉर्बिन और केविन को हराया।