WWE सुपरशो लाइव इवेंट (Supershow Live Event) अल्बानी, न्यूयॉर्क में हुआ। यह इवेंट काफी ज्यादा जबरदस्त रहा और इसमें कई धमाकेदार मुकाबले भी देखने को मिले। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई बड़े सुपरस्टार्स ने इवेंट में हिस्सा लिया और फैंस का पूरी तरह से मनोरंजन किया। हालांकि WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले एक्शन में नजर नहीं आए, जोकि काफी चौंकाने वाला रहा। उनके अलावा रोमन रेंस, द उसोज, बैकी लिंच, शिंस्के नाकामुरा, डेमियन प्रीस्ट, शार्लेट फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन और रिडल जैसे चैंपियंस मैच लड़ते हुए नजर आएं। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना ने भी कोई मैच नहीं लड़ा। लाइव इवेंट के मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में फिन बैलर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) का सामना किया। आपको बता दें कि सभी चैंपियंस ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। लाइव इवेंट में Raw-SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। चैंपियनशिप मैचों के अलावा दो सिंगल्स नॉन टाइटल मुकाबले देखने को मिले। इनमें से एक मैच अल्बानी स्ट्रीट फाइट मुकाबला रहा, जिसमें जबरदस्त बवाल देखने को मिला। WWE Supershow Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर नजर:1- रिक बूग्स और आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने टैग टीम मुकाबले में अपोलो क्रूज और कमांडर अजीज को हराया। 2- पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस को Money in the Bank विजेता बिग ई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 3- शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुआ मुकाबले का अंत काउंट आउट के जरिए हुआ।4- शेमस को हराकर WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 5- ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के बीच स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला और इस मुकाबले को पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने जीता। 6- रैंडी ऑर्टन और रिडल ने एजे स्टाइ्ल्स और ओमोस को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 7- बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर को रोलअप करते हुए हराया और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने में कामयाब हुईं। 8- मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज (जिमी और जे उसो) ने पूर्व चैंपियंस और दिग्गज सुपरस्टार्स फिन बैलर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया। Roman Reigns and @WWEUsos defeat Finn Balor and the Street Profits in tonight’s main event. #WWEAlbany pic.twitter.com/UDT98EHNqT— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) September 13, 2021Becky Lynch defeats Bianca Belair to retain the #SmackDown Women’s Championship with a move that would make any former 24/7 Champion proud — a rollup! #WWEAlbany pic.twitter.com/coKjhsTzk7— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) September 13, 2021Drew McIntyre defeats Jinder Mahal in an Albany Street Fight! #WWEAlbany pic.twitter.com/YAuH3M6yp4— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) September 13, 2021