WWE ने 16 अप्रैल को एरी Saturday Night Main Event का आयोजन कराया। 2008 के बाद यह पहला मौका था जब WWE ने इस शो का आयोजन कराया। अब हर हफ्ते लाइव इवेंट के तौर पर इस शो का आयोजन किया जाएगा। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई प्रमुख सुपरस्टार्स का हिस्सा बने।मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस एक्शन में दिखाई दिए और उनका सामना अपने मेन दुश्मन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप और आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच शो में दिखाई दिए।रोमन रेंस, शार्लेट फ्लेयर, रिकोशे, फिन बैलर ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में डिफेंड किया। इसके अलावा बैकी लिंच और द उसोज ने ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने इस इवेंट में कोई भी मैच नहीं लड़ा।आपको बता दें कि इस इवेंट में ड्रू मैकइंटायर, बैकी लिंच, आलिया, रिया रिप्ली, सैमी जेन, शेमस, रिज हॉलैंड, कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स, थ्योरी, एजे स्टाइल्स, डेमियन प्रीस्ट, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस लाइव इवेंट में लड़ते हुए दिखाई दिए।आइए नजर डालते हैं WWE Saturday Night Main Event के सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:#) फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में थ्योरी को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।#) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला और शार्लेट फ्लेयर ने आलिया को हराया।#) एजे स्टाइल्स और डेमियन प्रीस्ट के बीच सिंगल्स मैच DQ के जरिए समाप्त हुआ। डेमियन प्रीस्ट ने स्टील चेयर से एजे स्टाइल्स के ऊपर बुरी तरह अटैक करते हुए मैच को खत्म किया।#) द उसोज ने ट्रिपल थ्रेट मैच में कोफी किंग्सटन-जेवियर वुड्स और शेमस एवं रिज हॉलैंड को हराते हुए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।#) कोडी रोड्स ने सिंगल्स मैच में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस को मात दी।#) आईसी चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। रिकोशे ने सैमी जेन को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।#) बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच में बैकी लिंच और रिया रिप्ली को हराया।#) रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मेन इवेंट में चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। रोमन रेंस ने मैकइंटायर को हराते हुए चैंपियनशिप को रिटेन किया और अपने दुश्मन के खिलाफ रेंस को एक बार फिर अहम जीत मिली।joelene@illicitbanksRoman to the crowd after #WWEErie8:29 AM · Apr 17, 2022470114Roman to the crowd after #WWEErie https://t.co/ukvVScWBY1Aurora@iiSorceryiiHer live event matches are so funny #WWEErie10:07 AM · Apr 17, 20227517Her live event matches are so funny 😂#WWEErie https://t.co/BhMVkaadFWAurora@iiSorceryiiMan really messed with us like that #WWEErie9:33 AM · Apr 17, 20225719Man really messed with us like that 😭😭😭 #WWEErie https://t.co/GKBwHfBYitकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!(नोट: Wrestlezone ने इस इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)