WWE Live Event Results: WWE ने 18 अप्रैल को यूके टूर के दौरान कार्डिफ में लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें रॉ (Raw) स्टार्स का धमाल देखने को मिला। इस इवेंट में कुल मिलाकर 7 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले और फैंस को उनके पसंदीदा स्टार्स ने पूरी तरह एंटरटेन भी किया।
कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप, सैमी ज़ेन ने आईसी चैंपियनशिप और डेमियन प्रीस्ट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इस बीच रोमन रेंस को हराने वाले दिग्गज कोडी रोड्स ने एक बार फिर शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की और इसके साथ ही अपने टाइटल को रिटेन किया।
बैकी लिंच, जे उसो, टीगन नॉक्स, नटालिया, रिकोशे, कोडी रोड्स, डेमियन प्रीस्ट, सैमी ज़ेन जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों को जीता। इसके अलावा WrestleMania XL में मिली हार के बाद रिंग जनरल गुंथर की वापसी यादगार नहीं रही है और एक बार फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। खैर, नज़र डालते हैं कार्डिफ में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर:
WWE Live Event (18 अप्रैल) में क्या-क्या हुआ?
-) बैकी लिंच और पाइपर निवेन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। द मैन ने सबमिशन के जरिए इस मुकाबले को अपने नाम किया।
-) रिकोशे ने जजमेंट डे मेंबर जेडी मैकडॉना को शिकस्त दी। उन्होंने 430 सेंटन देते हुए इस मैच को अपने नाम किया।
-) जे उसो और ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला देखने को मिला। यहां जे ने स्कॉटिश वॉरियर पर टॉप रोप से स्प्लैश लगाया और पिनफॉल के जरिए जीत दर्ज की।
-) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट और ज़ेवियर वुड्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। जजमेंट डे के अहम मेंबर ने वुड्स को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क का सामना टीगन नॉक्स और नटालिया की टीम से हुआ। नटालिया और नॉक्स ने यह मुकाबला जीता।
-) आईसी चैंपियनशिप के लिए सैमी ज़ेन के सामने गुंथर, चैड गेबल और फिन बैलर के रूप में मुश्किल चुनौती थी। अंत में ज़ेन ने बैलर को पिन करते हुए आईसी टाइटल को रिटेन किया।
-) कोडी रोड्स का मैच मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हुआ। अमेरिकन नाईटमेयर ने किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल को पिनफॉल के जरिए हराते हुए जीत दर्ज की और चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 18 अप्रैल को कार्डिफ में हुए Live Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)