WWE: WWE ने मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद 2 जुलाई को कार्डिफ में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें ज्यादातर स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनके भाई द उसोज़ (The Usos) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) लड़ते हुए दिखाई दिए। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन vs द उसोज़ vs प्रिटी डेडली फैटल 4वे मैच देखने को मिला। इसके अलावा ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप और ओस्का ने विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। रोमन रेंस के एक भाई सोलो सिकोआ ने जहां जीत दर्ज की है, तो दूसरी तरफ दो भाइयों द उसोज़ को टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एजे स्टाइल्स, बेली, बियांका ब्लेयर, कैरियन क्रॉस, एलए नाइट, द ओसी, Hit Row जैसे सुपरस्टार्स को हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि विमेंस टैग टीम चैंपियंस लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़, बॉबी लैश्ले, इयो स्काई, ज़ेलिना वेगा जैसे कई प्रमुख स्टार्स भी इस इवेंट का नहीं बने। WWE Live Event (कार्डिफ) में हुए मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:1- शार्लेट फ्लेयर और बेली के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। पूर्व चैंपियन के खिलाफ दिग्गज बेली को सबमिशन के जरिए चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। 2- द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ ने सिंगल्स मैच में LWO के सैंटोस इस्कोबार को हराया। 3- रे मिस्टीरियो ने सिंगल्स मैच में एलए नाइट को मात दी। 4- यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और एजे स्टाइल्स के बीच सिंगल्स मैच हुआ। थ्योरी ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। 5- शेमस ने सिंगल्स मैच में कैरियन क्रॉस को मात दी। 6- द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (बुच और रिज हॉलैंड) ने टैग टीम मुकाबले में Hit Row (टॉप डोला और अशांते अडोनिस) को हराया। 7- ओस्का और बियांका ब्लेयर के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ओस्का ने ब्लेयर को हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया। 8- मेन इवेंट में केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन ने कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज़, जिमी-जे उसो और किट विल्सन-एल्टन प्रिंस को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। Charlotte Flair@MsCharlotteWWEThank you #wwecardiff 🫶🏻4491253Thank you #wwecardiff 🫶🏻💎 https://t.co/V1B3nWe2IBGracie the 4HW fan 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿@Baby_Face_GraceSami Zayn’s speech at the end of #WWECardiff Kevin being a bit mischievous 🤣266Sami Zayn’s speech at the end of #WWECardiff Kevin being a bit mischievous 🤣 https://t.co/mCnO2GKsjGRhodri Morgan@rhod_piper#WWECardiff got to see his hero hall of fame legend @reymysterio do the 619 #Amazing #WWE #wwe73#WWECardiff got to see his hero hall of fame legend @reymysterio do the 619 #Amazing #WWE #wwe https://t.co/ynQl3i2IDMPhil Jones 👽@PhilJones778 - WWE Undisputed tag team championship: Sami Zayn & Kevin Owens (c) defeated The Usos and Pretty Deadly and Karl Anderson & Luke Gallows#WWECardiff #WWE1018 - WWE Undisputed tag team championship: Sami Zayn & Kevin Owens (c) defeated The Usos and Pretty Deadly and Karl Anderson & Luke Gallows#WWECardiff #WWE https://t.co/b0TgfLUEu6(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने कार्डिफ में हुए लाइव इवेंट मैचों को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।