WWE ने 23 अप्रैल को पेंसिलवेनिया में शनिवार रात मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन कराया। इस इवेंट में सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) एक्शन में दिखाई दिए और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
रोमन रेंस का मैच दिग्गज सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। इस मैच के अलावा द उसोज ने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप, शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, रिकोशे ने आईसी चैंपियनशिप और साशा बैंक्स-नेओमी ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले हुए, जिसमें 6 चैंपियनशिप के लिए थे और दो नॉन टाइटल मैच भी हुए। भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल चैंपियन बनने से चूक गए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इश इवेंट में शिंस्के नाकामुरा, कोफी किंग्सटन, शेमस, मंसूर, गंथर, आलिया, एरिक, आईवार, सैमी जेन, शायना बैजलर और नटालिया ने हिस्सा लिया। इसके अलावा रोंडा राउजी, शॉट्जी, जाया ली, शैंकी ने इस इवेंट में कोई मुकाबला नहीं लड़ा।
आइए नजर डालते हैं Saturday Night Main Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
#) रिकोशे ने भारतीय सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन जिंदर महल को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) गंथर ने सिंगल्स मैच में मंसूर को मात दी।
#) SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में द उसोज (जिमी और जे उसो) ने द वाइकिंग रेडर्स (एरिक और आईवार) को हराया।
#) न्यू डे के कोफी किंग्सटन ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार शेमस को हराया।
#) शार्लेट फ्लेयर ने आलिया को सिंगल्स मैच में हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) पूर्व आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने सैमी जेन को सिंगल्स मुकाबले में हराया।
#) साशा बैंक्स और नेओमी की टीम ने टैग टीम मुकाबले में नटालिया और शायना बैजलर को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) मेन इवेंट में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच में चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। इस मैच में रोमन रेंस ने दिग्गज सुपरस्टार को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। रोमन रेंस ने स्पीयर देकर मैकइंटायर को धराशाई किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
(नोट: Wrestlezone ने इस इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)