WWE का रोड टू WrestleMania के दौरान लाइव इवेंट का आयोजन यंगस्टाउन में हुआ। इस इवेंट में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई फेमस सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस का एंटरटेनमेंट किया। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मैच हुआ, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
रोमन रेंस ने अपने भाई और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के साथ टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ा। इसके अलावा यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और Raw टैग टीम चैंपियंस द अल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल) ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।
साथ ही शो में 5 नॉन टाइटल मैच भी देखने को मिले। एक टैग टीम, तीन सिंगल्स मैच और एक ट्रिपल थ्रेट मैच भी इस इवेंट में हुआ। केविन ओवेंस, फिन बैलर, मिस्टीरियो फैमिली, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, सोन्या डेविल, ओमोस, अपोलो क्रूज, ड्रू मैकइंटायक, कोफी किंग्सटन जैसे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। पूर्व चैंपियन रोंडा राउजी ने भी सिंगल्स मैच लड़ा और सोन्या डेविल के खिलाफ उनका सिंगल्स मैच हुआ। इसमें उन्होंने जबरदस्त जीत भी दर्ज की।
आइए नजर डालते हैं WWE Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
-) WWE सुपरस्टार्स शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स ने टैग टीम मुकाबले में शेमस और रिज हॉलैंड को हराया।
-) WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में डेमियन प्रीस्ट ने केविन ओवेंस को DQ के जरिए शिकस्त दी।
-) ओमोस ने सिंगल्स मुकाबले में पूर्व 24*7 चैंपियन आर ट्रुथ को हराया।
-) अल्फा अकादमी ने डॉमिनिक-रे मिस्टीरियो और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में शार्लेट फ्लेयर ने नेओमी को हराया। मैच के बाद सोन्या डेविल ने नेओमी के ऊपर अटैक किया और फिर रोंडा राउजी ने आकर नेओमी को बचाया।
-) WWE दिग्गज रोंडा राउजी ने सिंगल्स मैच में सोन्या डेविल को मात दी।
-) WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में अपोलो क्रूज को हराया।
-) बियांका ब्लेयर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में लिव मॉर्गन और डूड्रॉप को शिकस्त दी।
-) मेन इवेंट में बिग ई, कोफी किंग्सटन और ड्रू मैकइंटायर ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द उसोज को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया।
नोट: इस लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स को Wrestling Bodyslam ने रिपोर्ट किया।