WWE रिजल्ट्स: चैंपियनशिप मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत, मेन इवेंट में दिग्गज ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हराया

WWE
WWE Live Event में Cody Rhodes ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हराया

WWE: WWE ने यूरोप टूर के दौरान 27 अप्रैल को मैनचेस्टर में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। एक बार फिर रॉ (Raw) रोस्टर के ज्यादतर सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को पूरी तरह एंटरटेन किया। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs फिन बैलर (Finn Balor) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यहां जीत रोड्स की हुई।

शो में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें सिर्फ एक चैंपियनशिप मैच ही हुआ। ऑस्टिन थ्योरी ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया और इस मुकाबले का अंत काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा। इस बीच बियांका ब्लेयर शो का हिस्सा थीं, लेकिन उन्होंने अपने टाइटल को डिफेंड नहीं किया। वो हैंडीकैप मैच का हिस्सा थीं।

कोडी रोड्स, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, ओस्का, बियांका ब्लेयर, ब्रॉन्सन रीड, रिक बूग्स, डॉमिनिक मिस्टीरियो, ओटिस, चैड गेबल जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मुकाबलों को जीता। इस आर्टिकल में हम आपको मैनचेस्टर में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Manchester लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

1- Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और ओस्का की टीम ने 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच में डैमेज कंट्रोल की बेली, इयो स्काई और डकोटा काई को हराया।

2- रिक बूग्स और बैरन कॉर्बिन के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें एक बार फिर जीत बूग्स की ही हुई।

3- जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो का मैच डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ हुआ। इस मैच में डॉमिनिक ने जीत दर्ज की।

4- द अल्फा अकादमी के ओटिस और चैड गेबल ने टैग टीम मैच में मैक्सिमम मेल मॉडल्स के मासे और मानसूर को हराया।

5- सैथ रॉलिंस ने सिंगल्स मुकाबले में पूर्व चैंपियन द मिज़ को शिकस्त दी।

6- ब्रॉन्सन रीड और डेक्सटर लूमिस के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में जीत रीड की हुई और Backlash 2023 से पहले वो मोमेंटम बरकरार रख रहे हैं।

7- WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में लैश्ले ने DQ के जरिए थ्योरी को शिकस्त दी। हालांकि थ्योरी ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

8- कोडी रोड्स vs फिन बैलर मुकाबला मेन इवेंट में देखने को मिला। इस मैच में रोड्स ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।

THIS IS NOT A LOOP! 😅#WWEManchester WON’T STOP SINGING! #WWELive https://t.co/a0bUWXzhXh

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने मैनचेस्टर में हुए WWE LIVE EVENT के मैचों को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment