WWE Live Event रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई की सबसे बड़े हील के खिलाफ जबरदस्त जीत, दिग्गज ने अपने दुश्मन को चैंपियशिप मैच में हराया

WWE
WWE Live Event में मौजूदा चैंपियन की हुई हार

WWE: WWE इस समय जर्मनी के दौरे पर है और यहां लगातार लाइव इवेंट्स देखने को मिल रहे हैं। इस बीच 27 अक्टूबर को हैम्बर्ग में लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें रॉ (Raw) सुपरस्टार्स ने धमाल मचाया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की भी जीत देखने को मिली।

इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें 5 मैच चैंपियनशिप के लिए थे। वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के अलावा विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप, अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबले देखने को मिले।

इस बीच रोमन रेंस के भाई जे उसो भी एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने सैमी ज़ेन के साथ मिलकर WWE के सबसे बड़े हील डॉमिनिक और जेडी मैकडॉनघ को हराया। आइए लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर नज़र डालते हैं:

WWE Live Event (27 अक्टूबर 2023) में कौन-कौन से सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की?

-) नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में सैमी ज़ेन ने DQ के जरिए डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया। जेडी मैकडॉनघ ने ज़ेन पर अटैक किया और इसी बीच मेन इवेंट जे उसो ने आकर ज़ेन को बचाया।

-) सैमी ज़ेन और जे उसो का टैग टीम मुकाबले में डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉनघ से सामना हुआ। इस मुकाबले में जीत ज़ेन और उसो की फेस टीम की हुई।

-) रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। जजमेंट डे की रिप्ली ने इस मैच को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) गुंथर और ब्रॉन्सन रीड के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। गुंथर ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

-) WWE दिग्गज कोडी रोड्स और द मिज़ के बीच मुकाबला देखने को मिला। रोड्स ने पूर्व चैंपियन को हराते जीत दर्ज की।

-) द अल्फा अकादमी का मुकाबला द इम्पीरियम के खिलाफ हुआ। जियोवानी विंची और लुडविग काइजर ने चैड गेबल और ओटिस की टीम को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की।

-) जजमेंड डे और द न्यू डे के बीच अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने कोफी किंग्सटन और जे़वियर वुड्स को हराया और इसी के साथ अपने टाइटल को रिटेन किया।

-) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। दिग्गज सुपरस्टार रॉलिंस ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को हराया और इसी के साथ अपनी चैंपियनशिप को रिटेन भी किया।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने हैम्बर्ग में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now