WWE रिजल्ट्स: दिग्गज को चैंपियनशिप मैच में मिली हार, Brock Lesnar के दुश्मन ने लगाई जीत की हैट्रिक

WWE
WWE Belfast लाइव इवेंट में Cody Rhodes की हुई जीत

WWE: WWE ने यूके टूर के तीसरे दिन बेलफास्ट में लाइव इवेंट का आयोजन कराया और इसमें रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को खुश होने का मौका दिया। इस शो में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स और यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला।

मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर के मौजूदा दुश्मन कोडी रोड्स का मुकाबला पूर्व चैंपियन फिन बैलर के खिलाफ हुआ। एक बार फिर जीत रोड्स की हुई और Backlash प्रीमियम लाइव इवैंट में बीस्ट के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह से मोमेंटम को अपनी तरफ कर रहे हैं। यह यूके टूर पर बैलर के खिलाफ रोड्स की लगातार तीसरी जीत भी है।

इसके अलावा शो में दिग्गज सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को यूएस चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का अंत भी चौंकाने वाला रहा और यह DQ के जरिए खत्म हुआ।

WWE Belfast लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों में किन सुपरस्टार्स को जीत मिली और किसकी हुई हार?

1- Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर और इयो स्काई के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। बेली और डकोटा काई के दखल के कारण मैच DQ के जरिए समाप्त हुआ। ओस्का ने आकर चैंपियन का साथ दिया और फिर हैंडीकैप मैच को बुक किया गया।

2- बियांका ब्लेयर और ओस्का ने 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में डैमेज कंट्रोल की बेली, इयो स्काई और डकोटा काई को हराया।

3- द जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट का मैच डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में जीत पूर्व यूएस चैंपियन ने दर्ज की।

4- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सिंगल्स मैच में डेक्सटर लूमिस को हराया।

5- पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस का मुकाबला द मिज़ के खिलाफ हुआ, जिसमें जीत रॉलिंस ने दर्ज की।

6- द अल्फा अकादमी के चैड गेबल और ओटिस ने टैग टीम मैच में मैक्सिमम मेल मॉडल्स के मासे और मानसूर को शिकस्त दी।

7- WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी, ब्रॉन्सन रीड और बॉबी लैश्ले के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। थ्योरी ने मैच में जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

8- मेन इवेंट में कोडी रोड्स vs फिन बैलर मैच देखने को मिला। रोड्स ने एक बार फिर बैलर को हराते हुए जीत की हैट्रिक लगाई।

I wish I timed this, but I genuinely think the singing lasted over 10 minutes.#WWEBelfast https://t.co/e5dif5yKq4

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Belfast में हुए WWE LIVE EVENT के मैचों को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment