WWE: WWE ने 29 जून को डबलिन में लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें मुख्य रूप से स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने ही हिस्सा लिया। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच देखने को मिला और इस मुकाबले में द उसोज़ (The Usos) को हार का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा शो में सिर्फ यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। ऑस्टिन थ्योरी ने ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। हालांकि मैच के बाद दो सुपरस्टार्स ने उनकी बुरी तरह धुनाई कर दी। रोमन रेंस ने इस इवेंट में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनके भाई सोलो सिकोआ एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने Money in the Bank से पहले अहम जीत दर्ज करते हुए मोमेंटम हासिल किया। इसके अलावा रेंस के दो भाई द उसोज़ को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और वो फिर से टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब नहीं हुए।
इस इवेंट में कुल मिलाकर 6 मुकाबले देखने को मिले। साथ ही शेमस, कैरियन क्रॉस, शार्लेट फ्लेयर, सैंटोस इस्कोबार, प्रिटी डेडली, बेली, बियांका ब्लेयर, द ओसी जैसे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन किया।
WWE Live Event (डबलिन) में हुए मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
1- शेमस ने सिंगल्स मैच में कैरियन क्रॉस को हराया।
2- लायरा वैलकिरया ने सिंगल्स मैच में स्कार्लेट बॉर्डिॉक्स को मात दी।
3- शार्लेट फ्लेयर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में बेली और बियांका ब्लेयर को हराया।
4- यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी vs एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। थ्योरी ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद एलए नाइट ने थ्योरी पर अटैक किया और स्टाइल्स ने भी हाथ साफ करते हुए यूएस चैंपियन पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगा दिया।
5- द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ ने LWO के सैंटोस इस्कोबार को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी।
6- मेन इवेंट में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs द ओसी (कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़) vs द प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन) vs द उसोज़ (जिमी और जे उसो) के बीच WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच देखने को मिला। ओवेंस और ज़ेन ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने डबलिन में हुए लाइव इवेंट मैचों को रिपोर्ट किया)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।