WWE रॉ रोस्टर का लाइव इवेंट अमेरिका के शहर चार्ल्सटन में 4 अगस्त (भारत में 5 अगस्त) को हुआ। शो में रॉ के सारे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। जिनमें रोमन रेंस, रोंडा राउज़ी, सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस, साशा बैंक्स के नाम हैं। मेन इवेंट मैच में द शील्ड भाइयों का सामना डॉल्फ जिगलर और ड्रू की जोड़ी से हुआ। अमेरिका के चार्ल्सटन में हुए मैचों के परिणाम और वीडियो-फोटो हाइलाइट्स: मोजो राउली का सामना नो वे होज़े के साथ हुआ। इस मैच में मोजो राउली की जीत हुई। रॉ टैग टीम चैंपियंस द बी-टीम ने ब्रे वायट, मैट हार्डी और जिंदर महल, बैरन कॉर्बिन की जोड़ी को ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में मात दी। क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में सैड्रिक एलैक्जेंडर ने बडी मर्फी को पराजित कर अपना टाइटल रिटेन किया। हीथ स्लेटर, रायनो और चैड गेबल ने द एस्सेंशन और कर्ट हॉकिंस को हराया। एंबर मून और साशा बैंक्स ने साराह लोगन और लिव मॉर्गन को मात दी। बॉबी रूड का सामना केविन ओवंस से हुआ और इस मैच को रूड ने जीता। बॉबी लैश्ले ने इलायस को सिंगल्स मैच में हराया। फैंस की फेवरेट सुपरस्टार रोंडा राउज़ी ने नटालिया के साथ मिलकर हील सुपरस्टार्स एलिक्सा फॉक्स और एलेक्सा ब्लिस को हराया। मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ जीत हासिल की। @dmcintyrewwe takes a knee and asks to face #RomanReigns! @wwerollins was happy to oblige. #WWECharleston A post shared by WWE (@wwe) on Aug 4, 2018 at 7:20pm PDT “Leave Kevin alone” #KevinOwens @realbobbyroode #WWECharleston A post shared by WWE (@wwe) on Aug 4, 2018 at 6:23pm PDT @cedricalexander1 leads #205Live straight to #SummerSlam! Does Cedric have what it takes to defeat @drewgulak? #WWECharleston @wwe_murphy A post shared by WWE (@wwe) on Aug 4, 2018 at 6:07pm PDT The Big Dog ? @WWERomanReigns and @WWERollins sing a very special Happy Birthday to the man of a thousand holds #DeanMalenko! at #WWECharleston #WWENorthCharleston ! #RomanReigns #RomanEmpire #raw #wwe #theguy #joeanoai pic.twitter.com/Kf1LM73gSN — RomanReigns-Empire (@RREmpire_) August 5, 2018 ❝ Back off the football field and back in the ring at #WWECharleston. It's always a fun time beating up a couple of name it all's with my brother @IowasGod ❝ pic.twitter.com/XZrAv6JtFw — ¢нє¢к му яєѕυмє. (@HisYardReigns) August 5, 2018 #WWECharleston ? Did you know that the #BossNWarGoddessConnection was a thing? Sorry Bayley, my hugs are better. pic.twitter.com/kqPp16uwZl — God is a woman. (@NoFireNoFlame) August 5, 2018 Listen to the pop. Ignore me and my husband screaming Burn It Down. #wwecharleston pic.twitter.com/6F0lTJi57Q — Jillian (@holycityfangirl) August 5, 2018