WWE Live Event Results: WWE ने 5 मई को बैकलैश (Backlash France) प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद फ्रांस में एक लाइव इवेंट का आयोजन किया। इसमें ज्यादातर स्मैकडाउन (SmackDown) के ही सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए दो दिग्गजों के बीच मैच देखने को मिला।
कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप, बेली ने विमेंस चैंपियनशिप और ग्रेसन वॉलर-ऑस्टिन थ्योरी ने टैग टीम चैंपियनशिप को इस लाइव इवेंट में डिफेंड किया। इसके अलावा ब्लडलाइन भी एक्शन में दिखाई दिया और रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
आपको बता दें कि बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स, ग्रेसन वॉलर, ऑस्टिन थ्योरी, बेली, जेड कार्गिल, नेओमी, कोडी रोड्स, सोलो सिकोआ, टामा टोंगा ने अपने-अपने मैचों को जीता। आइए नज़र डालते हैं इस लाइव इवेंट में क्या-क्या देखने को मिला।
WWE Live Event (5 मई) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) बॉबी लैश्ले और सैंटोस इस्कोबार के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यहां पर पूर्व WWE चैंपियन ने जीत दर्ज की।
-) टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच मैच देखने को मिला। ए टाउन डाउन अंडर ने यहां पर एंजलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
-) विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली vs नेओमी vs टिफनी स्ट्रैटन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। मुकाबले के दौरान बाहरी दखल देखने को मिला, जिसके बाद टैग टीम मैच बुक हुआ।
-) बेली, जेड कार्गिल और नेओमी ने सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में टिफनी स्ट्रैटन, चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन को हराया।
-) एजे स्टाइल्स और जॉनी गार्गानो के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। एजे ने यहां पर DIY मेंबर के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई।
-) द ब्लडलाइन का मुकाबला रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ हुआ। Backlash की तरह ही एक बार फिर सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने जीत हासिल की।
-) कोडी रोड्स vs शिंस्के नाकामुरा के बीच मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। अमेरिकन नाईटमेयर ने यहां पर दिग्गज नाकामुरा को शिकस्त देते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 5 मई को हुए Live Event के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)