WWE Live Event Results: 6 नवंबर को WWE ने शेफील्ड में लाइव इवेंट का आयोजन किया। यह यूरोप टूर के दौरान हुआ आखिरी शो था और इसमें फैंस को पूरा एंटरटेनमेंट मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के स्टार्स ने परफॉर्म किया। भले ही रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस जैसे सितारे एक्शन में दिखाई नहीं दिए, लेकिन फिर भी कोडी रोड्स, बेली, एलए नाइट, नेओमी जैसे बड़े स्टार्स ने उनकी कमी को पूरा करने का काम किया। इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें तीन मैच चैंपियनशिप के लिए थे। आइए, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में क्या-क्या देखने को मिला।
WWE Live Event, शैफील्ड (6 नवंबर) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) टिफनी स्ट्रैटन का मैच नेओमी के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में पूर्व चैंपियन ने मिस मनी इन बैंक ब्रीफकेस विजेता को हराया।
-) कार्मेलो हेज ने एंड्राडे को सिंगल्स मैच में हराया और इसी के साथ वो यूएस चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटेंडर बनने में कामयाब हुए।
-) एलए नाइट और कार्मेलो हेज के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। नाइट ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
-) द ब्लडलाइन का फिर दबदबा देखने को मिला। टोंंगा ब्रदर्स (टांगा लोआ और टामा टोंगा) ने टैग टीम मुकाबले में DIY के टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो को हराया।
-) विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स और बेली के बीच केज मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में दिग्गज स्टार बेली को जैक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
-) स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस ने प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस और किट विल्सन को हराया।
-) मीचीन और बी-फैब ने टैग टीम मुकाबले में चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन को मात दी।
-) कोडी रोड्स ने मेन इवेंट में सोलो सिकोआ को स्ट्रीट फाइट मैच में हराया और इसी के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। रोमन रेंस के भाई की यह यूरोप टूर के दौरान लगातार चौथी हार है।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 6 नवंबर को शेफील्ड में हुए हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)