WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीनविले शहर में हुआ। लाइव इवेंट में कई सारे मैच देखने को मिले, जिसमें स्मैकडाउन रोस्टर के ज्यादातर सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। समरस्लैम के दौरान होने वाले कई सारे मैचों की झलक लाइव इवेंट के दौरान देखने को मिली, जहां ज्यादातर मैचों में बेबीफेस रैसलरों की जीत हुई।
स्मैकडाउन लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
रुसेव और लाना की जोड़ी ने मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में एंड्राडे सिएन अल्मास और जैलिना वेगा को मात दी। असुका ने डिस्कवालीफिकेशन के जरिए कार्मेला को हराया, आइकोनिक्स की दखल के कारण अगला मैच टैग टीम मैच बना दिया गया। असुका, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच ने मिलकर कार्मेला और द आइकोनिक्स को शिकस्त दी। शिंस्के नाकामुरा और जैफ हार्डी के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, इस मैच को जीतकर नाकामुरा ने अपने टाइटल का बचाव किया। द न्यू डे ने द बार को हराकर मैच जीता। शैल्टन बैंजामिन ने सिंगल्स मैच में टाय डिलिंजर के खिलाफ जीत हासिल की। द ब्लजिन ब्रदर्स ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के खिलाफ जीत हासिल कर अपने टाइटल का बचाव किया। मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स का सामना समोआ जो के साथ हुआ। यहां एजे स्टाइल्स की जीत हुई।
We are just one week away from #SummerSlam where I get to teach Samoa Joe a lesson about mixing my personal life with my professional life. Last night he was only given a sample of what it is he’s got coming his way. In #WWEGreenville I successfully retained The WWE Championship. pic.twitter.com/4yWMDd2Rej
— P1 (@CantBeUpstaged) August 12, 2018
Exciting match between both @JEFFHARDYBRAND and @ShinsukeN can’t wait for the match at #Summerslam #WWEGreenville pic.twitter.com/7oiUmYz8st
— WWE Simulations (@WWESimulations) August 12, 2018
Team ACB, @WWEAsuka, @MsCharlotteWWE & @BeckyLynchWWE were victorious tonight at #WWEGreenville. ?? pic.twitter.com/poXz2PpAk6
— Eddie (@HEEL_Rollins_) August 12, 2018
All championship were on the line #WWEGreenville pic.twitter.com/t3TThFTpIl
— WWE Simulations (@WWESimulations) August 12, 2018