समरस्लैम हीटवेट टूर के अंतर्गत WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के ऑगस्टा शहर में हुआ। शो में रॉ रोस्टर के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को जमकर एंटरटेन किया। आइए नजर डालते हैं कि लाइव इवेंट में किन-किन सुपरस्टार्स के मैच हुए।
WWE रॉ लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
रॉ टैग टीम चैंपियंस द बी-टीम ने द डिलीटर ऑफ द वर्ल्ड, बैरन कॉर्बिन और जिंदर महल को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया। क्रूजर डिवीजन के मैच में चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर ने बडी मर्फी को हराया। मोजो राउली का सामना कर्टिस हॉकिंस के साथ हुआ। मैच में हार के साथ ही कर्ट की स्ट्रीक जारी रही। साशा बैंक्स और एंबर मून की जोड़ी ने मिलकर साराह लोगन और लिव मॉर्गन को पराजित किया। बॉबी रूड और केविन ओवंस के बीच हुए मैच को रूड ने ग्लोरियस डीडीटी मारकर जीता। बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच में इलायस के खिलाफ जीत हासिल की। रोंडा राउज़ी और नटालिया का सामना 4 विमेंस टैग टीम मैच में एलिसा फॉक्स और एलेक्सा ब्लिस के साथ हुआ। रोंडा और नटालिया की जोड़ी ने मैच जीता। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस को डॉल्फ जिगलर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मैच मारने के बाद सैथ ने जिगलर को कर्ब स्टॉम्प मारा।