WWE रिजल्ट्स: Brock Lesnar के मौजूदा दुश्मन की मेन इवेंट में जबरदस्त जीत, मौजूदा चैंपियन की हार के बाद हालत हुई खराब

WWE
WWE Live Event में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले

WWE: WWE इस समय यूके टूर पर है और 26 अप्रैल को बर्मिंघम में लाइव इवेंट का आयोजन किया गया। शो में रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs फिन बैलर (Finn Balor) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला।

शो में ब्रॉक लैसनर के मौजूदा दुश्मन कोडी रोड्स का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने मेन इवेंट में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को शिकस्त दी। इसके अलावा शो में Raw विमेंस चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबले देखने को मिले। थ्योरी को हार का सामना करना पड़ा और मैच के बाद उनकी स्पीयर से हालत भी खराब हुई।

आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस, बुच, रिक बूग्स, अल्फा अकादमी, कोडी रोड्स, ब्रॉन्सन रीड, बॉबी लैश्ले, बियांका ब्लेयर जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। आइए नज़र डालते हैं कि WWE Live Event में किन-किन सुपरस्टार्स की जीत हुई।

WWE Birmingham लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

1- सैथ रॉलिंस ने सिंगल्स मैच में द मिज़ को शिकस्त दी।

2- रिक बूग्स का मुकाबला बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हुआ। इस मैच में बूग्स ने रोलअप के जरिए जीत दर्ज की। मैच के बाद कॉर्बिन ने ओपन चैलेंज दिया, जिसे बर्मिंघम के बुच ने स्वीकार किया।

3- बुच ने सिंगल्स मैच में बैरन कॉर्बिन को मात दी।

4- यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मैच हुआ। मैच के दौरान ब्रॉन्सन रीड ने लैश्ले पर हमला कर दिया और इसी वजह से लैश्ले की DQ की वजह से जीत हुई और थ्योरी ने चौंकाने वाली हार के बावजूद टाइटल को रिटेन किया।

5- अल्फा अकादमी के चैड गेबल और ओटिस ने मैक्सिमम मेल मॉडल्स के मासे और मानसूर को हराया।

6- Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर, बेली और ओस्का के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। ब्लेयर ने बेली पर KOD हिट किया और पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

7- ब्रॉन्सन रीड ने डेक्सटर लूमिस पर सूनामी हिट करते हुए इस मैच को जीता। मैच के बाद लैश्ले ने रीड पर स्पीयर लगाया। थ्योरी ने भी एंट्री की और बॉबी ने उनके ऊपर भी स्पीयर लगा दिया।

8- मेन इवेंट में कोडी रोड्स और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में जीत रोड्स की हुई।

The All-Mighty World Tour kicks off tonight at #WWEBirmingham and goes all through Europe before I win back my US Title at #WWEBacklash! Let’s roll!! 👊🏾👊🏾 https://t.co/kAYdS2PyX1
Listen to that noise! 😤The scream at the end says it all! #WWEBirmingham loves @CodyRhodes! 🤩 #WWELive https://t.co/zt23L2tevh

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने बर्मिंघम में हुए WWE LIVE EVENT के मैचों को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment