WWE: WWE ने 28 दिसंबर को ग्रीन्सबोरो में हॉलिडे टूर लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) के प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में बहुत बड़ा सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला देखने को मिला, जिसमें द ब्लडलाइन (The Bloodline) की हार हुई। इसके अलावा इस इवेंट में भारतीय दिग्गज जिंदर महल की करारी हार का सिलसिला जारी रहा और उन्हें लगातार तीसरी बार ब्रे वायट के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिंदर महल निश्चित ही इन नतीजों से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। महल के अलावा द ब्लडलाइन को भी हार का ही सामना करना पड़ा। मेन इवेंट में रेफरी ने परेशान होकर सैमी ज़ेन पर स्टनर लगाया और इसका फायदा उठाकर ओवेंस ने भी ज़ेन पर स्टनर लगाकर उन्हें पिन कर दिया। रोमन रेंस के साथियों को 'चीटिंग' के बाद ही धराशाई किया गया और रेफरी ऐसा नहीं करते, तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। शो में गुंथर ने अपनी आईसी चैंपियनशिप और द उसोज़ ने अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया था।WWE द्वारा ग्रीन्सबोरो में कराए गए गए लाइव इवेंट के नतीजे इस प्रकार हैं:-) कोफी किंग्सटन, मैडकैप मॉस और एमा ने मिक्सड टैग टीम मुकाबले में लिगाडो डेल फेंटासमा को हराया। -) कैरियन क्रॉस ने सिंगल्स मैच में ड्रू गुलक को सबमिशन के जरिए चित किया। -) लिव मॉर्गन और शेना बैज़लर के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली, जिसे अंत में मॉर्गन ने जीता और बैज़लर को टेबल पर पटका। -) ब्रे वायट और भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के बीच मैच हुआ। इस मैच में वायट ने महल को सिस्टर एबिगेल लगाते हुए करारी शिकस्त दी -) Hit Row ने टैग टीम मुकाबले में मैक्सिमम मेल मॉडल्स को हराया। -) WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर और शेमस के बीच मैच हुआ। इस मैच में गुंथर ने केल्टिक वॉरियर को पिनफॉल के जरिए मात दी। -) WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे मैच DQ के जरिए खत्म हुआ। इसमें भले ही जीत स्ट्रोमैन और रिकोशे की हुई, लेकिन टाइटल द उसोज़ ने रिटेन किया। -) मेन इवेंट में रिकोशे, केविन ओवेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द ब्लडलाइन के उसोज़ (जिमी और जे उसो) और सैमी ज़ेन को हराया। रेंस के दुश्मन ओवेंस ने ज़ेन को स्टनर देने के बाद पिन करके अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। Zachary Adams@zadams016-Person Mixed Tag Match! 🤝🏻 @TrueKofi, @MadcapMoss and @TenilleDashwood def. @deltoro_wwe, @joaquinwilde_ and @ZelinaVegaWWE (with @EscobarWWE). #WWEGreensboro 🏻6-Person Mixed Tag Match! 🤝🏻 @TrueKofi, @MadcapMoss and @TenilleDashwood def. @deltoro_wwe, @joaquinwilde_ and @ZelinaVegaWWE (with @EscobarWWE). 🔥#WWEGreensboro 👊🏻 https://t.co/5YNL3SmPvzBrittany Snyder@bee_snyderBut the funniest part of the night was seeing the ref hit @SamiZayn with a stunner. @WWE @WWENetwork #WWEGreensboro #WWELive #WWEHolidayTour #WWE31But the funniest part of the night was seeing the ref hit @SamiZayn with a stunner. 😂💀 @WWE @WWENetwork #WWEGreensboro #WWELive #WWEHolidayTour #WWE https://t.co/kha9HlNulG(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।