WWE ने 29 अप्रैल को लंदन के O2 एरीना में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। यह काफी जबरदस्त इवेंट था और इसमें वैसे तो ज्यादातर स्मैकडाउन (SmackDown) के ही सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया, लेकिन रॉ (Raw) के भी कुछ मुख्य सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया। इसमें Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro और बॉबी लैश्ले शामिल हैं।
मेन इवेंट में रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा रिकोशे ने आईसी चैंपियनशिप, शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियंस के बीच नॉन-टाइटल मैच देखने को मिला।
इस लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले हुए, जिसमें 4 मैच चैंपियनशिप के लिए थे। आपको बता दें कि सिर्फ आईसी चैंपियनशिप के लिए ही ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। इस इवेंट में मौजूदा चैंपियंस के अलावा रोंडा राउजी, ड्रू मैकइंटायर सैमी जेन, बच, शिंस्के नाकामुरा, गंथर, शेमस, बॉबी लैश्ले, आलिया, शॉट्जी, नटालिया, शायना बैजलर ने इस इवेंट में परफॉर्म किया।
आइए नजर डालते हैं WWE Live Event, लंदन में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
#) साशा बैंक्स और नेओमी ने शायना बैजलर और नटालिया की टीम को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) पूर्व NXT यूके चैंपियन गंथर ने सिंगल्स मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराया।
#) पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच में शेमस को मात दी।
#) आलिया ने सिंगल्स मैच मुकाबले में शॉट्जी को हराया।
#) Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने नॉन-टाइटल मैच में SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज (जिमी और जे उसो) को शिकस्त दी।
#) WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए रिकोशे, बच और सैमी जेन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। रिकोशे ने सैमी जेन को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में शार्लेट ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) मेन इवेंट में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। इस मैच में रोमन रेंस ने दिग्गज को धराशाई करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद रोमन रेंस ने जबरदस्त प्रोमो भी दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।