WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका में फ्लोरिडा के टालाहासी शहर में हुआ। लाइव इवेंट के लिए साशा बैंक्स, रोमन रेंस, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, केविन ओवंस, ब्रे वायट, एलेक्सा ब्लिस जैसे रॉ के बड़े नाम मौजूद थे। शो में कुल मिलाकर 6 मैच देखने को मिले और फैंस का खूब मनोरंजन हुआ।
टालाहासी में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
साशा बैंक्स और बेली की जोड़ी ने एलिसा फॉक्स और लिव मॉर्गन के खिलाफ जीत हासिल की। टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़ और नो वे होज़े की तिकड़ी ने कर्ट हॉकिंस और द एस्सेंशन के खिलाफ मैच जीता। ब्रे वायट का सामना केविन ओवंस के साथ हुआ। इस मैच को वायट फैमिली के पूर्व लीडर ब्रे ने जीता। ऑथर्स ऑफ पेन (अकम और रेज़र) ने चैड गेबल और जैक रायडर को मात दी। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने नटालिया और एंबर मून को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराकर अपने खिताब का बचाव किया। मैच के दौरान एलेक्सा ब्लिस का साथ देने के लिए मिकी जेम्स मौजूद थीं। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर ने टीम बनाकर जिंदर महल, ड्रू मैकइंटायर और कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन को शिकस्त दी।