WWE ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स का लाइव इवेंट कंट्री इवेंट सेंटर, हॉब्स, न्यू मेक्सिको में हुआ। रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा की जोड़ी ने जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा। इसके अलवा रुसेव और टाय डिलिंजर का मैच देखने को मिला। वहीं इस लाइव इवेंट कुछ और शानदार मैच भी फैंस को देखने को मिले। यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला, जबकि 6 विमेंस टैग टीम मैच और स्कैमडाउन के टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हॉब्स, न्यू मेक्सिको में ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। कुल मिलकर इस लाइव को काफी पसंद किया गया। नजर डालते है हॉब्स, न्यू मेक्सिको में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के परिणामों पर-
-अमेरिकन अल्फा और ब्रीजांगो ने द एस्सेंशन, एरिक रोवन और एपिको को हरा दिया। -ल्यूक हार्पर ने एडियन इंग्लिश को हराया। -द उसोज ने द न्यू डे और द हाइप ब्रॉस को हराकर स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप को बरकरार रखा। -यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में केविन ओवंस से हारे एजे स्टाइल्स और सैमी जेन। -नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने नटालिया, कार्मेला और टमिना को मात दी। -रुसेव ने टाय डिलिंजर को हराया। -रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन को मात दी।
The #PerfectTen @wwedillinger gets a little help from #WWEHobbs. A post shared by WWE (@wwe) on