WWE स्मैकडाउन रोस्टर का लाइव इवेंट हवाई के होनोलुलु में हुआ। शो में स्मैकडाउन के ज्यादातर WWE सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इनमें बैरन कॉर्बिन, जिंदर महल, रैंडी ऑर्टन, नाकामुरी, सैमी जेन, रूसेव, शार्लेट, नेओमी, बैकी लिंच का नाम शामिल है। शो के दौरान यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के मैच देखने को मिले।
हवाई में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स के मैचों के परिणाम और उनकी फोटी, वीडियो हाइलाइट्स
-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द न्यू डे का मैच बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर की जोड़ी के साथ हुआ। मैच के दौरान बैरन कॉर्बिन ने एक फैन से मनी इन द बैंक ब्रीफकेस की डुप्लीकेट कॉपी ले ली, इस पर उन्हें काफी अच्छा रिएक्शन मिला लेकिन वो मैच गंवा बैठे। बिग ई और कोफी किंग्सटन ने मिडनाइट आवर के जरिए जीत हासिल की। -ल्यूक हार्पर ने एरिक रोवन को सिंगल्स मैच में मात दी। -सैमी जेन ने एडन इंग्लिश को हैलुवा किक मारकर जीत दर्ज की। एडन इंग्लिश ने मैच से पहला गाना गाया और उन्हें एरीना में मौजूद फैंस ने बहुत बू किया। -रैंडी ऑर्टन ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में रूसेव को मात दी। रैंडी ने RKO मारकर मैच को अपने नाम किया। -शार्लेट फ्लेयर, नेओमी, बैकी लिंच ने मिलकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया, लाना, टैमिना को मात दी। मैच के आखिर में नेओमी ने लाना को पिन करके जीत हासिल की। -WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस का मैच हुआ। स्टाइल्स ने फिनोमिनल फोरआर्म मारकर केविन ओवंस को ढेर किया। -WWE चैंपियन जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के मैच में जीत जिंदर की हुई। महल ने खल्लास मारकर नाकामुरा को हराया।Advertisement
Moonwalkin' and Bronco Bustin' @CarmellaWWE #WWEHonolulu pic.twitter.com/CWPwICK5d4
— Oudom Seng (@oudoms) September 15, 2017
@WWE #WWEHonolulu I had the Best night Sept 13,2017 #SDLive #BeckyLynch #RandyOrton #SamiZani #CharlotteFlair pic.twitter.com/X9hGt3RXDu — Marvin Andres?? (@Iamfreshson) September 15, 2017
Thank you #WWEHonolulu ? pic.twitter.com/9EdV2N76X2
— 2nd Nature. (@SheIsAFlair) September 15, 2017
I can finally say I seen @SamiZayn live! #WWEHonolulu pic.twitter.com/R7aKfDjHo0 — Shane Ne (@ShaneNe808) September 14, 2017
The POWER of POSITIVITY was felt all over #WWEHonolulu as #TheNewDay, @NickRolovich & @hawaiifootball granted one lucky fan a scholarship! pic.twitter.com/0uH3aad9lQ
— WWE (@WWE) September 14, 2017
Published 15 Sep 2017, 12:11 IST