WWE रॉ का लाइव इवेंट वेस्ट वर्जीनिया के हंटिंग्टन में हुआ। रॉ के इस लाइव इवेंट की सबसे खास बात जॉन सीना का आना था, उन्होंने शो में एंट्री कर ब्रे वायट के साथ मैच लड़ा। आपको बता दें कि जॉन सीना ने 4 जून को हुए स्मैकडाउन में बतौर फ्री एजेंट वापसी की है। फ्री एजेंट स्टेटस का मतलब है कि वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो में नजर आएंगे। लाइव इवेंट में मैन्स डिवीजन के 2 बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस और द मिज़ मौजूद नहीं थे। वहीं विमेंस डिवीजन में साशा बैंक्स और बेली भी मौजूद नहीं थी। साशा बैंक्स इन दिनों WWE के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई हैं। हंटिंग्टन में हुए लाइव इवेंट के मैचोें के परिणाम: -हीथ स्लेटर, रायनो और अपोलो क्रूज़ ने मिलकर ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और कर्टिस हॉकिंस के खिलाफ जीत हासिल की। -गोल्डस्ट ने आर ट्रुथ के खिलाफ जीत हासिल की। -फिन बैलर ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी इलायस सैमसन को सिंगल्स मैच में हराया। -द शील्ड के पुराने सदस्यों डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर बो डैलस और कर्टिस एक्सल को पराजित किया। -विमेंस डिवीजन में मिकी जेम्स और डैना ब्रूक ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को मात दी। -शेमस और सिजेरो ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द हार्डी बॉयज़ को हराया। -16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने ब्रे वायट के खिलाफ मैच लड़कर जीत दर्ज की।