अलाबामा में लाइव इवेंट स्मैकडाउन का हुआ। हालांकि एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स नहीं दिखे लेकिन फैंस ने इस पूरे इवेंट को काफी पंसद किया। इस इवेंट में टैग टीम चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप दांव पर थी। फैंस को मेन इवेंट में चार बड़े सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिला। चलिए नजर डालते हैं अलबामा में हुए लाइव इवेंट के सभी मैच के परिणामों पर-
-स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन्स ब्लजिन ब्रदर्स ने द उसोज, एडन इंग्लिश और रुसेव को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया। -अल्मास ने सिनकारा को मात दी। -असुका, बैकी लिंच और नेओमी ने मैंडी रोज, सोन्या डेविल और लाना को 6 विमेंस टैग टीम में हराया। -बिग कैस ने टाय डिलिंजर को हराया। -द न्यू डे का सामना द बार (शेमस- सिजेरो) और शेल्टन बेंजामिन से हुआ। इस मुकाबले को न्यू डे ने जीता। -ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने सैनेटी को डिसक्वालिफिकेशन से हराया। -कार्लेला ने शार्लेट फ्लेयर को पराजित किया। -मेन इवेंट में जैफ हार्डी ने यूएस चैंपियनशिप को समोआ जो, शिंस्के नाकामुरा और द मिज के खिलाफ डिफेंड किया। जैफ हार्डी इस वक्त स्मैकडाउन पर नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन लाइव इवेंट का हिस्सा है। नाकामुरा का मैच मनी इन द बैंक पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप के होने वाला है।