WWE मंडे नाइट जिस समय अमेरिका के टैनेसी के मैम्फिस में हो रहा था, उसी दौरान WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंंट टपैलो में चल रहा था। WWE दुनिया भर में लाइव इवेंट्स का आयोजन कराती है। इसके पीछे WWE का मकसद होता है कि ज्यादा से ज्यादा फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को आंखों के सामने लड़ते देख सके और WWE ब्रैंड का ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया जा सके। इस कड़ी में WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट टपैलो में हुआ। लाइव इवेंट में स्मैकडाउन लाइव के ज्यादातर बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को अच्छे मैच दिए। लाइव इवेंट में हुए मैचों के परिणाम: -अपोलो क्रूज और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज नॉन टाइटल मैच के लिए एक दूसरे के सामने थे। अपोलो क्रूज ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मिज पर जीत हासिल की। इस दौरान मिज के साथ उनकी पत्नी मरीस भी मौजूद थी। -द हाइप ब्रो के मोजो राउली और जैक रायडर का सामना एस्सेंशन के विक्टर और कॉनर के साथ हुआ। मैच में हाइप ब्रोस का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने एस्सेंशन के खिलाफ जीत हासिल की। -अमेरिका एल्फा के जेसन जॉर्डन ने वॉडविलंस के साइमन गोच को हराया। -स्मैकडाउन की टैग टीमों हीथ स्लेटर, रायनो, द उसोज़ और ब्रीजैंगो की टीमों के बीच एक ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। टैग टीम चैंपियन रायनो और हीथ स्लेटर ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए जीत हासिल की। -रैंडी का सामना ब्रे वायट के साथ हुआ, मैच के दौरान एरिक रॉवन रिंग साइड में मौजूद थे। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को RKO देकर हराया। मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन ने एरिक रॉवन को भी RKO दिया। -द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन ने जैक स्वैगर को हराया। -विमेंस डिवीजन के 6 विमेन टैग टीम मैच में बैकी लिंच, निकी बैला, नेओमी ने टीम बनाकर कार्मैला, नटाल्या, एलैक्सा ब्लिस को हराया। -टपैलो में हुए लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में डीन एम्ब्रोज, एजे स्टाइल्स डॉल्फ जिगलर ट्रिपल थ्रैट मैच में आमने सामने थे। इस मैच में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स की जीत हुई। Hype Ryder from the official broski @ZackRyder #WWETupelo pic.twitter.com/2ktd2GiRD5 — Kerry Tyler Mitchell (@TheTBiggz79) September 20, 2016 #Raw may have been in Memphis, but @BeckyLynchWWE made #WWETupelo the place to go! pic.twitter.com/G6G0WISKaK — Robert Risher (@RobertRisher) September 20, 2016 @AJStylesOrg showing #WWETupelo what phenomenal looks like! #ThanksChamp #TheyDontWantNone pic.twitter.com/Y2cCcTs6No — Kerry Tyler Mitchell (@TheTBiggz79) September 20, 2016 Dean signing autographs at #WWETupelo, video thanks to gore_sports on Instagram #DeanAmbrose pic.twitter.com/7KvDyldAph — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) September 20, 2016 Great match ladies, so proud of you @NaomiWWE @BellaTwins @BeckyLynchWWE #WWETupelo #DivasRevolution pic.twitter.com/BV4rFUfyWv — Terrence Moore (@KingofAwesome80) September 20, 2016