WWE ने 30 अप्रैल को पैरिस में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस इवेंट में स्मैकडाउन (SmackDown) के सभी प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा रॉ (Raw) रोस्टर से बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल (Riddle) ने हिस्सा लिया।इस शो के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला 36 साल के सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। इस मैच का नतीजा बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं रहा और रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप को एक बार फिर पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ डिफेंड कर लिया।रोमन रेंस के अलावा शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रोंडा राउजी, रिकोशे ने आईसी चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में बच और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड किया। साशा बैंक्स और नेओमी ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को नटालिया और शायना बैजलर के खिलाफ डिफेंड किया।इसके अलावा Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के बीच नॉन-टाइटल मैच देखने को मिला। साथ ही नॉन-टाइटल सिंगल्स मुकाबलों में गंथर vs शिंस्के नाकामुरा, बॉबी लैश्ले vs रिज हॉलैंड और आलिया vs शॉट्जी के बीच भी मैच देखने को मिला।आइए पैरिस में हुए WWE Live Event के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं:#) रिकोशे ने बच और सैमी जेन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया । इस मैच में रिकोशे की जीत हुई और उन्होंने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।#) आलिया ने सिंगल्स मुकाबले में शॉट्जी को हराया।#) गंथर का मुकाबला सिंगल्स मुकाबले में पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हुआ। इस मैच में गंथर की जीत हुई।#) Raw सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच में SmackDown सुपरस्टार रिज हॉलैंड को शिकस्त दी।#) शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मैच में शार्लेट ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को रिटेन कर लिया और रोंडा राउजी को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।#) साशा बैंक्स और नेओमी ने शायना बैजलर और नटालिया को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।#) RK-Bro ने नॉन-टाइटल मैच में द उसोज को हराया।#) रोमन रेंस ने मेन इवेंट में चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर का सामना किया। एक बार फिर रोमन रेंस ने मैकइंटायर को धराशाई करते हुए इस मैच को जीत लिया।WWE@WWEIt’s his universe! #WWEParis@WWERomanReigns @HeymanHustle66101066It’s his universe! #WWEParis@WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/valU1lTENTS@s_oxnmSuch an insane match tonight in #WWEParis thank you to you two @MsCharlotteWWE @RondaRousey20520Such an insane match tonight in #WWEParis thank you to you two @MsCharlotteWWE @RondaRousey https://t.co/dhMul3656nPrincesse Sarah 💜@BloodlineMinjiWe love you Naomi @NaomiWWE #WWEParis14214We love you Naomi 😍😭 @NaomiWWE #WWEParis https://t.co/pjJPG4V2gJWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने पैरिस में हुए इस WWE लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)