WWE: WWE ने यूके टूर पर 31 अक्टूबर को स्टटगर्ट, जर्मनी में लाइव इवेंट का आयोजन कराया और इसमें स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों के लिए यह शो बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स) का सामना WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ और सैमी जे़न से हुआ। इस मुकाबले में ब्लडलाइन के तीनों मेंबर्स की हार हुई और 156 किलो के पूर्व चैंपियन ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सैमी ज़ेन ने स्ट्रोमैन के ऊपर रोमन रेंस के सुपरमैन पंच का इस्तेमाल तो किया, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। इस लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले, लेकिन चैंपियनशिप के लिए सिर्फ एक ही मैच था। गुंथर ने ही आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी इस शो का हिस्सा नहीं थीं। इसके अलावा द उसोज़ एक्शन में दिखाई दिए, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया।WWE Live Event, स्टटगर्ट, जर्मनी में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) द इम्पीरियम के जियोवानी विंची और लुडविग काइजर ने टैग टीम मुकाबले में ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड और बुच को हराया।#) शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने सिंगल्स मुकाबले में सोन्या डेविन को मात दी। #) The Hit Row के टॉप डोला और अशांते अडोनिस ने टैग टीम मुकाबले में मैक्सिमम मेल मॉडल्स के मासे और मानसूर को हराया। #) लिव मॉर्गन ने स्ट्रीट फाइट ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शेना बैज़लर और नटालिया को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। मॉर्गन ने नटालिया को टेबल पर पटकने के बाद उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीता। #) आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर, रिकोशे और शिंस्के नाकामुरा के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। गुंथर ने इस मैच को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मैच में अपने सबसे बड़े दुश्मन कैरियन क्रॉस को शिकस्त दी। #) मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द उसोज़ और सैमी ज़ेन को हराते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। Chris Bennett@cb_nn_ttLiv vs Naty vs the table#WWEStuttgart9820Liv vs Naty vs the table#WWEStuttgart https://t.co/MWBWx2XzYtc@Cuni__#WWEStuttgart4#WWEStuttgart https://t.co/XklvRa2jUmDani@daniheimGo Sami @SamiZayn @WWEUsos #WWEStuttgart #supermanpunch2Go Sami @SamiZayn @WWEUsos #WWEStuttgart #supermanpunch https://t.co/qzitmzmePZ(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Live Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।