WWE की पूरी टीम यूरोप के दौरे पर है, जहां वो अलग-अलग शहरों में लाइव इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इंग्लैंड के बर्नमाउथ में लाइव इवेंट करने के बाद रॉ की टीम उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट शहर पहुंची।
उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट शहर में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
मैट हार्डी और ब्रे वायट ने रॉ टैग टीम टाइटल को द रिवाइवल के खिलाफ कामयाबी के साथ डिफेंड किया। पिछले साल WWE यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट में लड़ने वाले टकर नाइट और जोसेफ कोनर्स के बीच मैच हुआ, इस मैच को टकर ने जीता। ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर की जोड़ी ने ब्रीजांगो को 4 मैन टैग टीम मैच में मात दी। WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस और बेली को ट्रिपल थ्रैट मैच में शिकस्त दी। नो वे होज़े, टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़ और द एस्सेंशन की टीम ने कर्ट हॉकिंस, ऑथर्स ऑफ पेन, जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन को हराया। साशा बैंक्स, एंबर मून और नटालिया ने मिलकर द रायट स्क्वॉड को पराजित किया। WWE के 2 बड़े मॉन्स्टर रैसलरों ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की जोड़ी ने मिलकर केविन ओवंस और सैमी जेन को धूल चटाई। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए बेलफास्ट में फैटल 4 वे मैच हुआ। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने फिन बैलर, इलायस और बॉबी रूड को हराया। रोमन रेंस और समोआ जो का आमना सामना एक बार फिर से हुआ। रोमन रेंस ने समोआ जो को स्पीयर मारकर मैच जीता।