WWE द्वारा स्मैकडाउन के लाइव इवेंट का आयोजन ओहायो के कैंटन में किया गया। भारतीय समय और दिनों के हिसाब से WWE स्मैकडाउन के लाइव इवेंट रविवार, सोमवार और मंगलवार को कराए जाते हैं। शो की शुरुआत द न्यू डे और द उसोज़ के बीच स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच के साथ हुए जबकि मेन इवेंट WWE चैंपियन जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के बीच हुआ।
कैंटन में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
-स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच में द न्यू डे ने द उसोज़ को शिकस्त दी और टाइटल का बचाव किया। -बॉबी रूड ने एडन इंग्लिश को सिंगल्स मैच में मात दी। -6 मैन टैग टीम मैच में ब्रीजांगो और चैड गेबल ने द एस्सेंशन और माइक कनेलिस को हराया। -रैंडी ऑर्टन और रूसेव के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ, इस मैच में रैंडी ने अपने नाम किया। -नेओमी, बैकी लिंच और शार्लेट की तिकड़ी ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया, लाना और टैमिना स्नूका को पराजित किया। -यूएस चैंपियनशिप के लिए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में फैटल 4 वे मैच का आयोजन किया गया। इसमें एजे स्टाइल्स ने सैमी जेन, टाय डिलिंजर, बैरन कॉर्बिन को पराजित किया। -मेन इवेंट मैच में जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा को सिंह ब्रदर्स की मदद से मात दी।