WWE रॉ का लाइव इवेंट शिकागो में हुआ। शिकागो में हुए लाइव इवेंट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी, क्योंकि यहां रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के बीच रीमैच होना था। आपको याद होगा कि समरस्लैम में हुए मैच में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन के सिर पर बुरी तरह वार करके जख्मी कर दिया था। समरस्लैम में आमने सामने होने के बाद दोनों स्टार्स पहले बार शिकागो के लाइव इवेंट में नजर आए। टॉप रोप प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर फैंस ने इस मैच को लेकर खुशी जाहिर नहीं की। फैंस के मुताबिक ये मैच उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं हुआ। इसके अलावा लाइव इवेंट में काफी सारे मैच हुए। कल क्लैश ऑफ चैंपियंस होगा, जिसमें कई सारी चैंपियनशिप दांव पर होगी। ऐसे में क्लैश ऑफ चैंपियंस से पहले WWE के पास अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका था। शिकागों में हुए लाइव इवेंट के मैचों के रिजल्ट्स: -साशा बैंक्स, बेली और एलिसिया फॉक्स ने टीम बनाकर नाया जैक्स, डैना ब्रूक और शार्लेट का सामना 6 विमेंस टैग टीम मैच में किया। इस मैच में साशा, बेली और फॉक्स की जीत हुई। कल होने वाले क्लैश ऑफ चैंपियंस में विमेंस चैंपियनशिप मैच में शार्लेट, साशा औऱ बेली के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिनकारा को हराया। -लाइव इवेंट के दौरान एक और टैग टीम मैच देखने को मिला, जिसमें गोल्डन ट्रुथ और डैरेन यंग ने बो डैलस, कर्टिस एक्सल और टाइटस ओ'नील को हराया। -स्विस सुपरमैन सिजेरो का सामना सैल्टिक वॉरियर शेमस के साथ हुआ। इस मैच में सिजेरो ने शेमस पर जीत हासिल की। -अयातुल्ला ऑफ रॉक एंड रॉला क्रिस जैरिको के सामने नेविल थे। मैच में क्रिस जैरिको की जीत हुई। -ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन समरस्लैम के बाद एक दूसरे के सामने थे। इस मैच को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर द्वारा दी गई चोट की वजह से रैंडी ऑर्टन के सिर से खून बहने लगा था। लाइव इवेंट के दौरान हुए इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को पिन फॉल के जरिए हराया। जिस तरह के मैच की उम्मीद फैंस को थी, ये मैच वैसा नहीं हो पाया। -मार्क हैनरी ने द शाइनिंग स्टार्स के प्राइमो को हराया। -रॉ की टैग टीम चैंपियन न्यू डे ने ट्रिपल थ्रैट मैच में द क्लब और एंजो, कैस को हराया। -रोमन रेंस और रूसेव के बीच हुए मैच को रोमन रेंस ने डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए जीता। -WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस ने ट्रिपल थ्रैट मैच में सैथ रॉलिंस और सैमी जेन को हराया। लाइव इवेंट की फोटो और वीडि़यो: Brock Lessnar vs Randy Orton: The Rematch is happening right now at #WWEChicago. It's just a house show, but a PPV atmosphere. pic.twitter.com/HavDdMY8Dz — Online Predator (@Online_Predator) September 25, 2016 CODEBREAKER IN MID AIR! @IAmJericho #WWEChicago pic.twitter.com/Q4CZdbW8YZ — Italo Santana (@BulletClubItal) September 25, 2016 They keep booing this other guy idk lol #WWEChicago pic.twitter.com/u6LAYCHQDR — Kat (@KattyCorner) September 25, 2016 #MainEvent #WWEChicago #universalchampionship @WWERollins @iLikeSamiZayn @FightOwensFight pic.twitter.com/6BnJ0CSmTE — Kristen (@IHeartCrosby) September 25, 2016 Enter #BrockLesnar and #PaulHeyman! To say the roof blew off the building would be an understatement. #WWEChicago A photo posted by WWE (@wwe) on Sep 24, 2016 at 7:07pm PDT