14 अक्टूबर को एडमोंटन में WWE रॉ का लाइव इवेंट हुआ। इसमें केविन ओवंस, रोंमन रेंस, सैथ रॉलिंस, साशा बैंक्स, शार्लेट जैसे रॉ के ज्यादातर बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। लाइव इवेंट के दौरान काफी सारे मैच देखने को मिले, इसमें टाइटल मैच, स्कवॉश मैच, टैग टीम मैच शामिल थे। एडमोंटन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -रॉ की विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स का सामना शार्लेट के साथ हुआ। साशा बैंक्स ने शार्लेट पर बैंक्स स्टेटमेंट लगाकर मैच को अपने नाम किया। -ब्रे वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना सिन कारा के साथ हुआ। ब्रॉन ने रिवर्स चोकस्लैम लगाकर मैच जीता। -एंजो और कैस ने द क्लब को हराया। -आर ट्रुथ ने भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल को हराया। जिंदर महल ने मैच हारने के बाद दूसरे मैच की मांग की। -जिंदर महल का सामना अगले मैच में दौरान नेविल के साथ हुआ। नेविल ने रैड एरो के जरिए मैच जीता। -लाइव इवेंट के एक मैच में सिजेरो और क्रिस जैरिको आमने सामने थे। इस मैच को सिजेरो जीतने में कामयाब हुए। -बेली, एलिसिया फॉक्स ने टीम बनाकर डैना ब्रूक और नाया जैक्स को मात दी। -यूएस चैंपिनयशिप मैच में रोमन रेंस का सामना रूसेव के साथ हुआ। इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई। -WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस, सैथ रॉलिंस और सैमी जेन के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। इस मैच को केविन ओवंस ने अपने नाम किया। लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: