सोमवार को स्मैकडाउन लाइव के पहले एक्सक्लूज़िव पीपीवी बैकलैश में एजे स्टाइल्स के रूप में नया चैंपियन मिला। एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। भले ही उनका टाइटल जीतने का तरीका विवादित रहा, लेकिन कोई कुछ भी कहे अब वो WWE वर्ल्ड चैंपियन है। इस साल रॉयल रम्बल में डैब्यू करने के बाद एजे स्टाइल्स का ये पहला WWE टाइटल है। इसके अलावा बैकलैश में WWE को पहला टैग टीम चैंपियन और विमेंस चैंपियन मिली। रायनो और हीथ स्लेटर ने टैग टीम टाइटल और बैकी लिंच ने विमेंस चैंपियनशिप जीती, वहीं द मिज़ इंटरकॉन्टिनेंटल बरकरार रखना में कामयाब हुए। कुल मिलाकर कहें, तो न्यू एरा का पीपीवी नजर आया। बैकलैश के एक दिन बाद यानी आज स्मैकडाउन शो का लाइव इवेंट फेयरफैक्स में हुआ। इसमें बैकलैश के मैचों के रीमैच देखने को मिले। एक बड़ी बात जो इस लाइव इवेंट में देखने को मिली, वो रैंडी ऑर्टन का जॉन सीना के साथ जोड़ी बनाकर मैच लड़ना रहा। सीना और ऑर्टन का सामना ब्रे वायट और एरिक रॉवन से हुआ। इस मैच में जीत रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना की हुई। आपको बता दें कि बैकलैश में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होना था। लेकिन रैंडी के पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से ब्रे और केन के बीच मैच हुआ। जिसमें दखल देते हुए रैंडी ने ब्रे वायट को RKO दिया और बाद में केन ने चोकस्लैम देकर ब्रे पर जीत दर्ज की। जॉन सीना समरस्लैम में एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार के बाद से टीवी पर नजर नहीं आए हैं हालांकि वो डार्क मैचों और इंटरनेशनल टूर पर दिखे हैं। फेयरफैक्स में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -डॉल्फ जिगलर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ को नॉन टाइटल मैच में हराया। -निकी बैला और कार्मैला के बीच पिछले दिनों लडा़ई देखने को मिली है। लाइव इवेंट के दौरान दोनों स्टार्स आमने सामने थी, जिसमें जीत निकी के हाथ लगी। -बैकलैश में बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज़ के बीच मैच हुआ था, लाइव इवेंट में भी यही मैच हुआ औऱ उसका परिणाम भी वही रहा। कॉर्बिन ने अपोलो क्रूज को हराया। -बैकलैश में ब्रे वायट को हराने वाले केन ने यहां फैंडेंगो को हराया। -हाइप ब्रदर्स और अमेरिकन एल्फा के जेसन जॉर्डन ने टीम बनाकर वॉडविलंस और कॉनर का सामना किया। हाइप ब्रदर्स और जेसन जॉर्डन मैच जीतने में कामयाब रहे। -जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन ने टीम बनाकर ब्रे वायट और एरिक रॉवन को मात दी। -बैकी लिंच और नेओमी ने टीम बनाकर एलेक्सा ब्लिस और नटाल्या को सबमिशन के जरिए हराया। -टैग टीम चैंपियन रायनो और हीथ स्लेटर ने द उसोज़ को लगातार दूसरे दिन हार का स्वाद चखाया। -मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज को मात दी। फैंस द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई लाइव इवेंट की फोटो:
En el #SDLive #WWEFairfax el WWE World Champion #AJStyles derroto a #DeanAmbrose pic.twitter.com/371ehUziq6
— WWE_Ecuador (@EcuadorWWEFans) September 13, 2016
John Cena and Randy Orton standing tall. #WWEFairfax pic.twitter.com/8cUoQULuea — Craig Thomas (@craigthomas1971) September 13, 2016
@RandyOrton looks great at tonight's live event in #WWEFairfax credit to C. Dukes these are amazing pic.twitter.com/wMTjlOMerZ
— The Orton Girl (@TheOrtonGirl) September 13, 2016
Queen Nikki (@BellaTwins) tonight at #WWEFairfax ❤❤❤❤ #StayFearless pic.twitter.com/JaI0skJV8F — ❤ Bella Twins ❤ (@BrieNikkiLove) September 13, 2016