WWE: WWE इस समय यूके टूर पर है, जहां स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स परफॉर्म कर रहे हैं। इस बीच 30 अक्टूबर को ग्लासगो, स्कॉटलैंड में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले और मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और द न्यू डे (The New Day) का सामना सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में सैमी जे़न (Sami Zayn) और द उसोज़ (The Usos) से हुआ।
रोमन रेंस के भाइयों के हाथ निराशा लगी और पूर्व चैंपियन सैमी ज़ेन की गलती के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेन इवेंट में जबरदस्त बवाल देखने को मिला और सैमी जे़न ने अपना फिनिशिंग मूव छोड़ते हुए स्पीयर देने का प्रयास किया, लेकिन स्ट्रोमैन ने इसे काउंटर करते हुए पावरस्लैम लगाते हुए अपनी टीम को मैच जीत दिलाई।
इसके अलावा शो में सिर्फ एक चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। गुंथर ने अपनी आईसी चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में शिंस्के नाकामुरा को डिफेंड किया। द उसोज़ ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया, लेकिन वो मल्टी मैन मैच का हिस्सा रहे। साथ ही ड्रू मैकइंटायर और शेमस जैसे लोकल स्टार्स इस इवेंट का हिस्सा नहीं बने और फैंस को उनकी कमी जरूर खली।
WWE Live इवेंट ग्लासगो, स्कॉटलैंड में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार है:
#) द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बुच और रिज हॉलैंड ने टैग टीम मुकाबले में ने द इम्पीरियम के लुडविग काइजर और जियोवानी विंची को शिकस्त दी।
#) शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने विमेंस रोस्टर में हुए सिंगल्स मैच में सोन्या डेविल को हराया।
#) कैरियन क्रॉस ने सिंगल्स मुकाबले में रिकोशे को मात दी।
#) पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन ने स्ट्रीट फाइट में नटालिया और शेना बैज़लर को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराया।
#) The Hit Row ने टैग टीम मुकाबले में द मैक्सिमम मेल मॉडल्स को शिकस्त दी।
#) आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर और रिकोशे के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मुकाबले में गुंथर ने रिकोशे को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे के ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में द उसोज़ के जे और जिमी उसो एवं सैमी जे़न को हराते हुए शो का जबरदस्त अंत किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Live Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।