WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट पैनसिल्वेनिया के हर्शे में हुआ। ड्राफ्ट के बाद से ही लगातार स्मैकडाउन, शो पर भारी पड़ा है। WWE रॉ और स्मैकडाउन लाइव के अलावा दुनिया भर की अलग-अलग जगहों में लाइव इवेंट्स का आयोजन करती है। इन लाइव इवेंट्स का मेन शो की स्टोरीलाइन से कोई लेना देना नहीं होता। हर्शे में हुए लाइव इवेंट में डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ जिगलर, एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, केन, ब्रे वायट, बैकी लिंच जैसे स्मैकडाउन के सभी बड़े स्टार्स मौजूद थे। लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजों की जानकारी: -डॉल्फ जिगलर का सामना WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज के साथ एक नॉन टाइटल मैच में हुआ। इस मैच में डॉल्फ जिगलर ने जीत हासिल की। -अपोलो क्रूज ने वायट फैमिली के सदस्य एरिक रॉवन को हराया। -हाइप ब्रो के मोजो राउली और जैक रायडर ने एस्सेंशन के विक्टर और कॉनर को मात दी। -लाइव इवेंट के दौरान केन और ब्रे वायट का मुकाबला हुआ। इस मैच को केन ने जीता, बैकलैश में भी केन ने ब्रे वायट को हराया था। WWE ड्राफ्ट के बाद से ब्रे वायट को हार का सामना ही करना पड़ रहा है। -WWE स्मैकडाउन की टैग टीमों के लिए बीच फैटल 4 वे मैच हुआ। जिसमें टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर, रायनो ने द उसोज़, अमेरिकन एल्फा और ब्रीजैंगो को हराया। -द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन ने रियल अमेरिकन जैक स्वैगर को चित्त किया। -WWE विमेंस डीविजन में बैकी लिंच, नेओमी, निकी बैला, नटाल्या, एलैक्सा ब्लिस और कार्मैला का टैग टीम मैच देखने को मिला। बैकी, निकी और नेओमी की टैग टीम ने ब्लिस, नटाल्या और कार्मैला को हराया। -लाइव इवेंट के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र मेन इवेंट मैच था। जिसमें एजे स्टाइल्स, जॉन सीना औऱ डीन एम्ब्रोज के बीच एक ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। मैच में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को लो ब्लो देकर जीत दर्ज की। लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: Finish to Styles vs. Cena vs. Ambrose #WWEHershey pic.twitter.com/B1JxR2kqP7 — BIFF Kauff (@BillKauff) September 25, 2016 Cena and Ambrose were in each others' faces until they found a common cause #WWEHershey pic.twitter.com/hB1BMif5Xv — BIFF Kauff (@BillKauff) September 25, 2016 The Champ @AJStylesOrg arrives at #WWEHershey ? pic.twitter.com/goRtBwYNof — BIFF Kauff (@BillKauff) September 25, 2016 match of the night for me, everyone did amazing! @BeckyLynchWWE @AlexaBliss_WWE @BellaTwins @NaomiWWE @CarmellaWWE @NatbyNature #WWEHershey pic.twitter.com/ko4uxdJhKo — kelsey (@allisonargents) September 25, 2016 Cool shot of @RealJackSwagger @BaronCorbinWWE #WWEHershey pic.twitter.com/yK2z5VAiOI — BIFF Kauff (@BillKauff) September 25, 2016