WWE रॉ का लाइव इवेंट अलाबामा के हंट्सविल में हुआ। इस लाइव इवेंट का मुख्य आकर्षण WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच रहा। इसके अलावा फैंस को रूसेव और रोमन रेंस की लड़ाई दिखी। WWE तकरीबन हर हफ्ते लाइव इवेंट्स का आयोजन करती है। WWE ड्राफ्ट के बाद से रॉ औऱ स्मैकडाउन रोस्टर के अलग-अलग इवेंट्स होते हैं। लाइव इवेंट्स टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता। इसमें रॉ और स्मैकडाउन शो की तरह अच्छी लाइटिंग की इस्तेमाल भी नहीं होता। लाइव इवेंट का मेन शो की स्टोरीलाइन से कोई लेना देना नहीं होता। हंट्सविल में हुए लाइव इवेंट के मैचों के रिजल्ट्स: -हंट्सविल में हुए लाइव इवेंट में 6 महिला के बीच मुकाबला हुआ। साशा बैंक्स, एलीसिया फॉक्स, बेली ने टीम बनाकर नाया जैक्स, शार्लेट और डैना ब्रूक का मुकाबला किया। इस मैच में साशा, बेली और फॉक्स की जीत हुई। -डैरन यंग औऱ टाइटस ओ'नील एक दूसरे से भिड़े और इस मैच में डैरेन यंग ने जीता। -ब्रे वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच सिन कारा के साथ हुआ। WWE ड्राफ्ट के बाद से ही स्ट्रोमैन एक तरफा मैचों में अपने से छोटे रैसलरों को मारते रहे हैं। लाइव इवेंट के इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई। -गोल्डस्ट औऱ आर ट्रुथ की टैग टीम गोल्डन ट्रुथ का सामना बो डैलस और कर्टिस एक्सल के साथ हुआ। मैच में जीत गोल्डन ट्रुथ के हाथ लगी। -रोमन रेंस और रूसेव की दुश्मनी पिछले काफी समय से जारी है। दोनों ही स्टार्स ने कई बार एक दूसरे से बदला लेने की कोशिश की। लाइव इवेंट के दौरान दोनों स्टार्स एक दूसरे के सामने था, लेकिन रोमन रेंस ने जीत का स्वाद चखा। उन्होंने रूसेव पर डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए जीत हासिल की। -रॉ की टैग टीमों के बीच एक ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। जिसमें न्यू डे ने एंजो, कैस और द शाइनिंग स्टार्स को हराया। -सिजेरो और कार्ल एंडरसन के बीच हुए मैच में सिजेरो की जीत हुई। -मेन इवेंट मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस, सैमी जेन और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच था। मैच में जीत केविन ओवंस को मिली।
@WWERomanReigns gets a huge pop in #WWEHuntsville #WWE pic.twitter.com/PYTytLQick
— Ted Gilmer (@TedGilmer) September 19, 2016
Main event time! Seth Rollins vs Sami Zayn vs Kevin Owens! #WWEHuntsville pic.twitter.com/x7tBArBvcN — WWE Network 9.99! (@Team__Lesnar) September 19, 2016
Sasha Banks is ready for WWE live. #wwehuntsville pic.twitter.com/JaXI8Z8Og3
— Jon L (@cashfire2015) September 18, 2016