WWE स्मैकडाउन की टीम लैटिन अमेरिकी देशों के दौरे पर हैं। जहां वो अलग-अलग देशों में लाइव इवेंट कर रही है। पेरू के बाद स्मैकडाउन की टीम का कारवां मैक्सिको के मैरिडा पहुंचा। मैक्सिको में हुए इस लाइव इवेंट में स्मैकडाउन के ज्यादातर स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो के दौरान टैग टीम, विमेंस, यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप दाव पर लगी हुई थी।
मैक्सिको के मैरिडा में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
-ओपनिंग मैच में शिंस्के नाकामुरा का सामना सैमी जेन के साथ हुआ। जिसमें जीत शिंस्के नाकामुरा को मिली। -द ब्लजिन ब्रदर्स ने हाइप ब्रोस, सिन कारा और टाय डिलिंजर को टैग टीम ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट और नटालिया का आमना सामना हुआ। शार्लेट फ्लेयर ने नटालिया को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। -रूसेव और रैंडी ऑर्टन के बीच की दुश्मनी काफी समय से जारी है, शो के दौरान हुए मैच में रैंडी ऑर्टन ने RKO देकर रूसेव को मात दी। -द उसोज़ ने टैग टीम टाइटल मैच में द न्यू डे और शैल्टन बैंजामिन, चैड गेबल को शिकस्त दी और अपने टाइटल का बचाव किया। -बैरन कॉर्बिन ने यूएस चैंपियनशिप मैच में बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया। -मेन इवेंट मैच में जिंदर महल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के साथ शो का अंत हुआ।