WWE रॉ का लाइव इवेंट न्यू मैक्सिको में हुआ। WWE रॉ की शुरुआत न्यू डे की टीम ने की, जहां उन्होंने अपना टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। न्यू मैक्सिको में हुए लाइव इवेंट के दौरान WWE सुपरस्टार एमा ने वापसी की। लाइव इवेंट की सबसे बडी खासियत ब्रॉक लैसनर का रिंग में लौटना रहा। उनका सामना रूसेव के साथ हुआ, जैसी सभी को उम्मीद थी मैच का अंत भी कुछ वैसा ही हुआ और मैच में जीत ब्रॉक लैसनर के हाथ लगी। इस दौरान पॉल हेमन भी ब्रॉक के साथ रिंग के बाहर मौजूद थे। शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना केविन ओवंस के साथ हुआ। मैक्सिको में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स की जानकारी: -रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे, एंजो-कैस, सिजेरो-शेमस, कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज़ का सामना हुआ। इस मैच में न्यू डे की टीम ने जीत दर्ज की। -WWE सुपरस्टार नेविल ने बो डैलस को हराया। मैच खत्म होने के बाद बिग शो बाहर आए और उन्हें भी बो डैलस को हराया। -विमेंस डिवीज़न में एमा ने वापसी की और उन्होंने डैना ब्रूक के साथ टीम बनाकर बेली और एलीसिया फॉक्स का सामना किया। मैच में जीत बेली औऱ फॉक्स को मिली। -क्रिस जैरिको ने कई मौकों पर सैथ रॉलिंस को चैंपियन बनने से रोका है। पिछले हफ्ते की रॉ में सैथ ने जैरिको को कार की छत पर पैडीग्री दी थी। न्यू मैक्सिको में हुए मैच में सैथ रॉलिंस ने जैरिको को हराया। -सर्वाइवर सीरीज़ में गोल्डबर्ग के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद एक बार फिर ब्रॉक लैसनर रिंग में लौटे और उन्होंने रूसेव को आसानी से मात दी। -साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा। -सिन कारा, सैमी जेन और गोल्डन ट्रुथ ने द शाइनिंग स्टार्स, टाइटस ओ नील और कर्टिस एक्सल की टीम को पटखनी दी -यूएस चैंपियन रोमन रेंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस के साथ हुआ। लाइव इवेंट की फोटो और वीडियोज़: