WWE स्मैकडाउन का एक और लाइव कैलीफॉर्निया के ऑन्टैरियो में हुआ। कल स्मैकडाउन का लाइव इवेंट लॉस वेगास में हुआ था। आज हुए लाइव इवेंट में काफी सारे मैच हुए, जिसमे WWE टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच, टैग टीम मैच और विमेंस डिवीजन का भी मैच देखने को मिला। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी पिछले कुछ समय से बढ़ती जा रही है। इन दोनों के बीच लाइव इवेंट में भी मैच हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑन्टैरियो में हुए लाइव इवेंट में थोड़ा कम क्राउड आया। लाइव इवेंट में हुए मैचों के रिजल्ट्स पर एक नजर: -ऑन्टैरियो में हुए लाइव इवेंट में पहला मैच डॉल्फ जिगलर और द मिज के बीच नॉन टाइटल मैच के लिए हुआ। इस मैच में जीत डॉल्फ जिगलर के हाथ लगी। इन दोनों के बीच नो मर्सी में करियर Vs टाइटल मैच होगा। -अमेरिकन एल्फा, हाइप ब्रदर्स का सामना एस्सेंशन और वॉडविलंस के साथ 8 मैन टैग टीम मैच में हुआ। इस मैच में अमेरिकन एल्फा और हाइप ब्रदर्स ने एस्सेंशन, वॉडविलंस को हराया। -अपोलो क्रूज का सामना कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ, जिसमें जीत अपोलो क्रूज के हाथ लगी। -बैकी लिंच, निकी बैला का सामना हैंडीकैप मैच में एलैक्सा ब्लिस, कार्मैला, नटाल्या के साथ हुआ। इसमें बैकी, निकी को जीत मिली। -बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच हुआ। इस मैच में बैरन को जीत मिली। -रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की दुश्मनी में हर दिन इजाफा हो रहा है। दोनों के बीच नो मर्सी में भी मैच देखने को मिलेगा। लाइव इवेंट के दौरान इन दोनों के बीच मैच हुआ। रैंडी ने ब्रे वायट को RKO देकर हराया। -द बिग रैड मशीन केन और टायलर ब्रीज के दूसरे के आमने सामने थे। इस मैच में केन ने एक आसान जीत हासिल की। -WWE टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर, रायनो का सामना उसोज़ के साथ हुआ, जहां जीत हीथ और रायनो को मिली। इन दोनों टैग टीमों का सामना नो मर्सी में होगा। -WWE वर्ल्ड टाइटल के लिए जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज ट्रिपल थ्रैट मैच में आमने सामने थे। ये शो का मेन इवेंट मैच था। जिसमें जीत एजे स्टाइल्स को मिली। लाइव इवेंट की वीडियो और फोटो: Sunday evening stroll. @WWEBrayWyatt @RandyOrton #WWEOntario pic.twitter.com/MFm120cWxK? Evan Wecksell (@evanwecksell) October 3, 2016 @BeckyLynchWWE You were a true #lasskicker tonight! #champion #WWEOntario #sdlive pic.twitter.com/tbpPf8syKV? Evan Wecksell (@evanwecksell) October 3, 2016 Your #WWEOntario main event! @AJStylesOrg @JohnCena @TheDeanAmbrose #TripleThreat #wwetitle pic.twitter.com/6ArQR6iw3g? Evan Wecksell (@evanwecksell) October 3, 2016 #WWEOntario blooper. @AJStylesOrg @JohnCena #mainevent pic.twitter.com/NF4ces3esN? Evan Wecksell (@evanwecksell) October 3, 2016