WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट 15 अक्टूबर को एरिजोना के फीनिक्स में हुआ। इस लाइव इवेंट में स्मैकडाउन के लगभग सभी बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। यहां WWE सुपरस्टार एमा ने लंबे समय बाद वापसी की। शो का मेन इवेंट मैच जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज के बीच हुआ। ये टाइटल री मैच था। इससे पहले ये तीनों स्टार्स नो मर्सी में भी आमने सामने हुए थे, जहां जीत एजे स्टाइल्स के हाथ लगी। WWE हर हफ्ते लाइव इवेंट्स का आयोजन करती है। इन लाइव इवेंट्स को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता। लाइव इवेंट के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर अपना टाइटल बरकरार रखने में कामयाब हुए। फीनिक्स में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स: -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ जिगलर और टायलर ब्रीज के बीच मैच हुआ। इस मैच में डॉल्फ को जीत मिली और वो अपना खिताब बरकरार रखने में कामयाब हुए। -लाइव इवेंट के दौरान 6 मैन टैग टीम मैच हुआ। जिसमें हीथ स्लेटर और हाइप ब्रोस ने एडेन इंग्लिश और द एस्सेंशन को मात दी। -अपोलो क्रूज ने स्मैकडाउन में हाल ही में आए कर्ट हॉकिंस को हराया। कर्ट हाकिंस ने हार के बाद माइक लेकर एक और मैच के लिए कहा। -कर्ट हॉकिंस का सामना फिर केन के साथ हुआ, जहां उन्हें फिर से हार का मुंह देखना पड़ा। -बैरन कॉर्बिन ने द रियल अमेरिकन जैक स्वैगर को मात दी। -द वाइपर रैंडी ऑर्टन ने द ईटर ऑफ द वर्ल्ड ब्रे वायट को हराया। -WWE स्मैकडाउन की विमेंस रैसलरों के बीच 6 विमेंस टैग टीम मैच हुआ। निकी बैला, नेओमी और एमा ने टीम बनाकर एलैक्सा ब्लिस, कार्मैला और नटाल्या को मात दी। -अमेरिका एल्फा के जेसन जॉर्डन और चैड गेबल ने जिमी और जे उसो को हराया। -WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स, जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। जिसमें एजे स्टाइल्स ही चैंपियन बने। लाइव इवेंट की फोटो और वीडियोज़: Nikki got that hometown reception in #WWEPhoenix tonight @BellaTwins pic.twitter.com/ZEzozdmYCK? hayley (@sashasrealm) October 16, 2016 Amazing #WWEPhoenix @HEELZiggler @MmmGorgeous pic.twitter.com/jSCVF5tW9R? Alberto El Patron (@crotchstomp) October 16, 2016 Amazing. @AJStylesOrg #WWEPhoenix pic.twitter.com/6SnWiHRDQa? Alberto El Patron (@crotchstomp) October 16, 2016