WWE स्मैकडाउन की टीम इन दिनों विदेशी दौरे पर है, जहां वो अलग-अलग देशों में लाइव इवेंट्स करेंगे। 29 जून को टोक्यो में लाइव इवेंट करने के बाद 30 जून को भी एक और लाइव इवेंट टोक्यो में ही हुआ। हालांकि इस दौरान मैचों में कई सारे बदलाव देखने को मिले। इससे पहले हुए लाइव इवेंट में शिंस्के नाकामुरा बैसाखी के सहारे रिंग में नजर आए थे। जहां उन पर समोआ जो ने कोकिना क्लच में जकड़ लिया था। लेकिन 30 जून को हुए इवेंट में उन्होंने रिंग में एंट्री की और एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन ने नाकामुरा के प्रति सम्मान दिखाते हुए उनके सामने सिर झुकाया। एजे स्टाइल्स ने मैच के लिए रिंग में एंट्री करते वक्त मास्क पहना हुआ था।
टोक्यो में हुए दूसरे लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
पूर्व टैग टीम चैंपियन द उसोज़ ने रुसेव और एडन इंग्लिश के खिलाफ जीत हासिल की। सिन कारा का सामना शैल्टन बैंजामिन के साथ हुआ और इस मैच को सिन कारा ने जीता। बैकी लिंच, नेओमी की जोड़ी ने लाना और बिली के को मात दी। जापानी सुपरस्टार हीडियो इटामी का द मिज़ के साथ मैच हुआ और अपने होमक्राउड के सामने हीडियो की जीत हुई। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द ब्लजिन ब्रदर्स ने द बार, द न्यू डे और ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन को हराया। एंड्राडे सिएन अल्मास ने टाय डिलिंजर के खिलाफ जीत दर्ज की। असुका का सामना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला से हुआ। असुका ने इस मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीता। टोक्यो में हुए मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स का सामना डेनियल ब्रायन और समोआ जो के साथ हुआ। एजे ने डेनियल ब्रायन और समोआ जो के खिलाफ जीत हासिल की।