आने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले टैक्सस के वाको में स्मैकडाउन लाइव रोस्टर की एक शानदार रात रही। हमेशा की तरह हाउस शो कई उतार चढ़ावों से भरा रहा। फाइट में डेब्यू कर रहे टॉप NXT रैसलर्स समेत ब्लू ब्रांड के बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे। #1 सैनिटी (एरिक यंग और एलैक्जेंडर वुल्फ) बनाम 'द क्लब' (कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़) हमेशा से डॉमिनेंट रही सैनिटी ने आखिरकार लाइव रोस्टर में अपना डेब्यू किया। टैग टीम मैच के लिए सैनिटी के सामने एंडरसन और गैलोज़ की जोड़ी थी जोकि स्मैकडाउन लाइव टैग टीम टाइटल के 1 नंबर दावेदार हैं। Sanity at their first main roster house show ???? Cred IG jvas23 ? @TheWWEWolfe #WWEWaco pic.twitter.com/beiQ05oa9H — Annette ? #SaveShadowhunters (@AnnetteReid24) 3 June 2018 अपने डेब्यू मैच में यंग और वुल्फ की जोड़ी अपने साथी किलियन डेन की दखल की वजह से 'द क्लब' के हाथों हार गयी। रिज़ल्ट: 'द क्लब' ने सैनिटी को हराया #2 एंड्राडे 'सिएन' अल्मास बनाम सिन कारा पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड के बाद ऐसा माना जा रहा था कि बहुत ही जल्द WWE में स्मैकडाउन के नए सुपरस्टार्स एंड्राडे "सिएन" अल्मास और सिन कारा के बीच फाइट होगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। Prematch preparation from @Zelina_VegaWWE and @AndradeCienWWE. #wwewaco pic.twitter.com/lixJIlie1p — Podcast Groupie #1 (@justinruff) 3 June 2018 पूर्व NXT चैंपियन अल्मास ने अपने खतरनाक हैमरलॉक डीडीटी की बदौलत सिन कारा को हरा दिया। रिज़ल्ट: एंड्राडे "सिएन" अल्मास ने सिन कारा को हराया #3 असुका, बैकी लिंच और नेओमी बनाम द आइकॉनिक्स और लाना लाइव इवेंट का पहला विमेंस मैच बड़ा मज़ेदार था। 'द एम्प्रेस ऑफ़ टॉमौरो' असुका ने लाना को असुका लॉक में फंसाकर अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। @WWEAsuka My little girl caught your shirt tonight, she was freaking out! #WweWaco Thank you to you and @MsCharlotteWWE . I can't imagine a better night. #bestbirthdayever #ilovemygirls #thankyou pic.twitter.com/4iUK5PsTud — Beth (@WrestleBeth) 3 June 2018 रिज़ल्ट: असुका, बैकी लिंच और नेओमी ने द आइकॉनिक्स और लाना को हराया। #4 जैफ हार्डी बनाम शिंस्के नाकामुरा बनाम समोआ जो बनाम द मिज़ बनाम शैल्टन बैंजामिन- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप ये फाइट रात की सबसे अच्छी फाइट थी जिसमे स्मैकडाउन लाइव के 5 बड़े रेसलर्स एक वक़्त पर एक साथ रिंग में थे। जैफ़ हार्डी के सामने चारों रैसलर्स से लड़कर अपना टाइटल बचाने की चुनौती थी और उन्होंने सभी को पछाड़ते हुए अंत में द मिज़ को स्वॉन्टन बॉम्ब का इस्तेमाल करते हुए हरा दिया और अपनी टाइटल को रिटेन कर लिया। #WWEWaco was a waste of my time. If I had really wanted to, I would have been put Jeff Hardy to sleep before and I would’ve took his United States Championship, but that isn’t the title that I’m after. That’s the only reason he escaped this Fatal Five Way with the victory. pic.twitter.com/jU25QmfVIr — Joe. (@MaliceFollows) 4 June 2018 रिज़ल्ट: जैफ हार्डी ने शिंस्के नाकामुरा, समोआ जो, द मिज़ और शैल्टन बैंजामिन को हरा दिया #5 द न्यू डे बनाम द बार एक और मज़ेदार टैग टीम मैच जिसमें अंडरकार्ड रैसलरों ने हिस्सा लिया। द न्यू डे ने द बार के शेमस और सिज़ेरो को एक बार फिर से हरा दिया। रिज़ल्ट: द न्यू डे ने द बार को हराया #6 कार्मेला बनाम शार्लेट फ्लेयर- स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप मैच कार्मेला से स्मैकडाउन लाइव का टाइटल हारने के बाद 'द क्वीन' शार्लेट फ्लेयर टाइटल वापस पाने के लिए पूरी जी-जान लगा रही हैं। और टैक्सस में उनके पास टाइटल वापस पाने और दूसरी बार स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन बनने का मौका था। Another night of doing what I do best – beating Charlotte Flair. You’re welcome, #WWEWaco. I saved and blessed ya entire lives. ?‍♀️ pic.twitter.com/FTzNw242wR — Leah. (@CoruscateDame) 3 June 2018 बहरहाल, द प्रिंसेस ऑफ़ स्टेटेन आईलैंड कार्मेला ने एक बार फिर से शार्लेट को हरा दिया। रिज़ल्ट: कार्मेला ने शार्लेट फ्लेयर को हराया #7 डेनियल ब्रायन बनाम बिग कैस बैकलैश में कैस को हराने के बाद डेनियल ब्रायन एक बार फिर 7 फीट लम्बे बिग कैस के सामने थे। कैस इस बार पहले से बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहे थे। Funny story. First time I saw @WWEDanielBryan was a video tape almost 20 years ago (in a 20-minute match against Samoa Joe). Tonight I saw him live for the first time. Best part was my little guy joining in on the Daniel Bryan chants. #WWEWaco pic.twitter.com/vljFBkVZwz — Podcast Groupie #1 (@justinruff) 3 June 2018 लेकिन, इस बार भी बैकलैश की तरह ही डेनियल ने बिग कैस को हरा दिया। ब्लू ब्रैंड में अपने दुश्मन माने जा रहे बिग कैस को डेनियल ने उसी तरीके से हराया जिस तरीके से बैकलैश में हराया था और कैस को टैप करने पर मजबूर कर दिया। रिज़ल्ट: डेनियल ब्रायन ने बिग कैस को हराया लेखक: सौमिक दत्ता , अनुवादक: उदित अरोड़ा