WWE के ब्लू ब्रांड का लाइव इवेंट इस बार इंडियाना में हुआ। यहां सबसे शानदार और मेन इवेंट का मैच टैग टीम का हुआ। यानि की रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स VS जिंदर महल, केविन ओवंस के बीच। इसके अलावा रॉ टैग टीम चैंपियन द उसोज का मुकाबला ब्रीजांगो और न्यू के साथ हुआ। विमेंस डिवीजन में टैग टीम मैच नेओमी, बैकी लिंच शार्लेट और टमिना, नटालिया. कार्मेला के बीच हुआ। इसके अलावा सैमी जेन और नाकामुरा एक साथ मिलकर बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर से भिड़े। स्मैकडाउन के इस लाइव इवेंट के रिजल्ट्स। #1 द हाइप ब्रोज,अमेरिकन एल्फा ने मिलकर द कोलंस और दे एसेंसन को हराया #2 टाई डिलिंजर ने एरिक रोवन को दी मात #3 ल्यूक हार्पर ने एडन इंग्लिश को हराया #4 सैमी जेन और नाकामुरा ने बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर को दी मात
#5 नेओमी, बैकी लिंच, शार्लेट ने टमिना, नटालिया, कार्मेला को हराया
#6 द उसोज ने ब्रीजांगो और न्यू डे को दी मात #7 रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स ने मिलकर केविन ओवंस और जिंदर महल को हराया