WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट मिसीसिप्पी के जैक्सन में हुआ। इस दौरान शो में स्मैकडाउन के लगभग सभी सुपरस्टार्स शो में नजर आए। इन सुपरस्टार्स में एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, सैमी जेन, बॉबी रूड, जिंदर महल, नाकामुरा, शार्लेट, टैमिना जैसे स्टार्स शामिल रहे। शो का मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स का सामना केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ हुआ। द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स ने अपने 2 दुश्मनों की बाधा को पार करते हुए जीत हासिल की।
जैक्सन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज़ ने चैड गेबल, शैल्टन बैंजामिन और रूसेव, एडन इंग्लिश और द न्यू डे की जोड़ी को मात दी। -मोजो राउली ने सिंगल्स मैच में सिन कारा को पराजित किया। -ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन की टीम द ब्लजिन ब्रदर्स ने ब्रीजांगो को मात देकर मैच जीता। -विमेंस डीविजन के मैच में नेओमी और बैकी लिंच की जोड़ी ने रूबी रायट और साराह लोगन को हराया। -शिंस्के नाकामुरा और भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल का आमना सामना हुआ। इस मैच में बाज़ी शिंस्के नाकामुरा के हाथ लगी। -शार्लेट फ्लयेर ने नटालिया, कार्मेला और टैमिना के खिलाफ मैच लड़ा और शानदार जीत दर्ज की। -बॉबी रूड ने सिंगल्स मैच में पूर्व यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन को मात दी। -WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना अपने 2 नए दुश्मनों केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ हुआ। मैच में जीत एजे को मिली।