WWE रॉ का लाइव इवेंट इस बार जैक्सन में हुआ। ये शो काफी शानदार रहा। यहां पर सुपरस्टार एमा ने वापसी की। एमा काफी दिनों से शोल्डर की इंजरी से बाहर थी। इसके अलावा तीन बड़े चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। कुल 8 मैच इस लाइव इवेंट में हुए। फैंस ने इसका भरपूर मजा लिया। इस शो में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली। जैक्सन में हुए रॉ के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -अपोलो क्रूज ने एलियास सैमसन को हराया
-कलिस्टो, हीथ स्लेटर और रायनो ने कर्ट हकिंस, कर्टिस एक्सल और टाइटस ओ नील को हराया -नेविल ने ऑस्टिन एरीज को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया
-साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और डाना ब्रूक ने एलेक्सा ब्लिस, एमा और नाया जैक्स को हराया
-डीन एंब्रोज ने द मिज को हराया
-सिजेरो, शेमस ने एंजो और बिग कैश को हराया। साथ ही कार्ल एंडरनसन और ल्यूक गैलोज ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का टाइटल बरकरार रखा।
-डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए सैथ रॉलिंस ने समोआ जो को हराया
-रोमन रेंस ने ब्रे वायट को हराया