WWE के साउथ अफ्रीका दौरे का आखिरी लाइव इवेंट जोहानेसबर्ग में हुआ। शो के दौरान WWE रॉ के कई सारे सुपरस्टार्स ने अपने जलवे बिखेरे और अपने काम से फैंस को एंटरटेन किया। मेन इवेंट मैच में एक अलग और अनोखी टीम देखने को मिली। रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाई, जोकि एक समय उनके बड़े तगड़े प्रतिद्वंदी हुआ करते थे। रेंस और स्ट्रोमैन ने मैच के दौरान कई मौको पर एक दूसरे का साथ दिया और पिटाई से बचाया।
जोहानेसबर्ग में हुए लाइव इवेंट के दौरान के मैचों के परिणाम पर एक नजर:
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने अपने पुराने दुश्मन फिन बैलर के साथ टीम बनाकर पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो को हराया। क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में सैड्रिक एलैक्जेंडर ने ड्रू गुलक को पराजित किया। विमेंस डिवीजन के मैच में असुका का सामना साशा बैंक्स और बेली के साथ हुआ। इस मैच को असुका ने जीता। मैट हार्डी और ब्रे वायट की नई टैग टीम जोड़ी ने ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को मात दी। टाइटस वर्ल्डवाइड का सामना द मिज़टूराज के साथ हुआ। इस मैच में अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील की जीत हुई। नाया जैक्स ने विमेंस डिवीजन के सिंगल्स मैच में एबसोल्यूशन की मैंडी रोज़ को हराया। मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस ने टीम बनाकर समोआ जो और इलायस को पराजित किया। मैच के बाद साउथ अफ्रीका का झंडा पकड़कर रेंस और स्ट्रोमैन ने फैंस का अभिवादन किया।