WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के अर्कानसस के जोनेसबोरो में हुआ। शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुई, एक कड़े मुकाबले के बाद इस मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हुआ। वहीं समरस्लैम के बाद रॉ का हिस्सा बने जॉन सीना ने भी लाइव इवेंट में आकर मैच लड़ा। इसके अलावा शो में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, क्रूजरवेट चैंपियनशिप का खिताब भी डिफेंड किया गया।
जोनेसबोरो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के टाइटल मैच में शेमस और सिजेरो को मात दी। -नेविल ने क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के मुकाबले में अकीरा टोजावा के खिलाफ जीत हासिल की। -हीथ स्लेटर, रायनो, टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज, कलिस्टो और आर ट्रुथ ने मिलकर ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन, कर्ट हॉकिंस, बो डैलस, कर्टिस एक्सल और गोल्डस्ट को 12 मैन टैग टीम मैच में शिकस्त दी। -16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना का सामना द डैस्ट्रॉयर समोआ जो के साथ हुआ। इस मैच को जॉन सीना ने अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। -विमेंस डिवीजन में एलिसा फॉक्स और मिकी जेम्स ने नाया जैक्स को एमा को शिकस्त दी। -फिन बैलर का सामना ब्रे वायट के साथ हुआ, इस मैच में ब्रे वायट को हार नसीब हुई। -शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ, इस मैच में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए रोमन रेंस की जीत हुई।
#WWEJonesboro meet #BrayWyatt. A post shared by WWE (@wwe) on