WWE रॉ का लाइव इवेंट कैंसस सिटी में हुआ। शो के मेन इवेंट में जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच कैंसस स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच देखने को मिला। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने रॉ टैग टीम टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस ने भी अपने टाइटल को रिटेन किया। शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल देखने को मिला, तो फिन बैलर और एलियस की दुश्मनी लाइव इवेंट में एक बार फिर जारी रही। कैंसस सिटी में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
जेसन जॉर्डन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए बैटल रॉयल को अपने नाम किया। इस मैच में डैरेन यंग और एंजो अमोरे ने जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया था। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने सिजेरो-शेमस और हार्डी बॉयज के खिलाफ हुए ट्रिपल थेट मैच में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को आसानी से डिफेंड किया। फिन बैलर ने एलियस को सिंगल्स मैच में मात दी। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने अपने टाइटल को फैटल 4 वे मैच में नाया जैक्स, डाना ब्रुक और साशा बैंक्स के खिलाफ डिफेंड किया। मैच के बाद जैक्स ने ब्लिस के ऊपर हमला करने की कोशिश की, लेकिन चैंपियन वहां से भाग गई। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने जेसन जॉर्डन को चैंपियनशिप मैच में हराया। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में मात दी। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को बुरी तरह से मारा, लेकिन अंत में रेंस ने टेबल पर स्पीयर देकर इस मैच को अपने नाम किया। जॉन सीना ने ब्रे वायट को कैंसस स्ट्रीट फाइट में हराया।
Candids from #WWEKansasCity #RomanReigns Credit.ElisaSanchez/BradleySlade/frosst13 pic.twitter.com/drndCEUG8T
— Roman (@Fileana2) September 3, 2017
#WWEKansasCity first match of the night! Let's go @WWERollins @WWE pic.twitter.com/5HexvLmjg7 — Andrew Peterson (@BiggieJayhawk) September 3, 2017
Advertisement
.@SashaBanksWWE misses @itsBayleyWWE #WWEKansasCity pic.twitter.com/gL8BMjNxj0
— Edward Brooks (@TheEdwardBrooks) September 3, 2017
Published 03 Sep 2017, 11:48 IST