WWE रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया किचनर में हुए लाइव इवेंट में। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाकर सामना किया आईसी चैंपियन द मिज, कर्टिस एक्सल और बो डैलस का। इसके अलावा शेमस और सिजेरो ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया।
किचनर में हुए सभी मैचों के परिणाम:
- असुका ने मैंडी रोज को हराते हुए अपनी स्ट्रीक को कायम रखा। -द रिवाइवल ने राइनो और हीथ स्लेटर को टैग टीम मैच में मात दी। - द बार ने ट्रिपल थ्रेट मैच में ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन और अपोलो क्रूज-टाइटस ओ नील को हराते हुए टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। -गोल्डस्ट ने कर्ट हॉकिंस को हराया। मैच के बाद ब्रे वायट ने गोल्डस्ट के ऊपर अटैक कर दिया। अंत में ब्रे वायट और मैट हार्डी के बीच झड़प देखने कोे मिली। -एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स ने बेली और डैना ब्रुक को हराया। मैच के बाद इन दोनों ने बेली के ऊपर अटैक कर दिया और नाया जैक्स ने आकर बेली को बचाया। -ग्रैन मैटलिक ने कलिस्टो, आरिया डेवारी और टोनी नीस को फैटल 4 वे मैच में मात दी। - फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में इलायस को हराया। -रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में मिज, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को मात दी।